Surya Shani Labh Drishti 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि और सूर्य को बहुत ही महत्व पूर्ण ग्रहों में से एक माना जाता है। ऐसे में इन दोनों की स्थिति में जरा से बदलाव का असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में देखने को मिल जाता है। ऐसे ही 5 जनवरी को सुबह 4 बजकर 3 मिनट पर शनि और सूर्य एक-दूसरे से 60 डिग्री पर होंगे, जिससे लाभ दृष्टि योग बन रहा है। बता दें कि जब दो ग्रह एक-दूसरे से तृतीय और एकादश भाव में स्थित होते है, तो त्रिएकादश भाव का निर्माण होता है। इस योग के बनने से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। अपार धन संपदा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
सूर्य-शनि की लाभ दृष्टि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और शनि को पिता-पुत्र की संज्ञा दी गई है। लेकिन दोनों एक-दूसरे से शत्रुता का भाव रखते हैं। ऐसे में दोनों के एक साथ आने पर कई राशियों के जीवन में उथल-पुथल मच जाती है। लेकिन अगर दोनों की लाभ दृष्टि बन रही है, तो कई राशियों की किस्मत चमक सकती है। आकस्मिक धन लाभ के योग बनने के साथ-साथ जीवन में खुशियां ही खुशियां आती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य-शनि की लाभ दृष्टि काफी लाभकारी सिद्ध हो सकती है। इस राशि के जातकों को उनकी मेहनत और प्रयासों का पूरा फल मिल सकता है। इसके साथ ही रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। करियर के क्षेत्र में आप काफी उत्साहित नजर आ सकते हैं, जिससे आपके पेशेवर लाइफ पर काफी प्रभाव देखने को मिलेगा। ऐसे में उच्च अधिकारी आपके काम से प्रसन्न होंगे और कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। व्यापार के क्षेत्र में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। यात्रा के माध्यम से आप काफी मुनाफा कमा सकते हैं। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के जातकों को भी लाभ दृष्टि का पूरा लाभ मिल सकता है। अपार सफलता के साथ-साथ खूब धन लाभ हो सकता है। इसके साथ ही आप करियर के क्षेत्र में खूब सफलता पा सकते हैं। अपनी लगन और काम के बल से खूब सफलता पा सकते हैं। इसके साथ आपको प्रमोशन के साथ-साथ खूब धन लाभ मिल सकता है। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है। अपनी योग्यता के फल से बिजनेस में खूब लाभ कमा सकते हैं। जीवन में खुशियां ही खुशियां आने के योग बन रहे हैं। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही पैसों की बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। लव लाइफ की बात करें, तो जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा। स्वास्थ्य भी अच्छी रहने वाली है।
वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)
सूर्य-शनि की लाभ दृष्टि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी काफी लाभकारी हो सकती है। इस राशि के जातकों को नौकरी में अपार सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही आपके द्वारा की गई मेहनत का फल आपको पूरा मिल सकता है। पार्टनरशिप में किए गए व्यापार में खूब लाभ मिल सकता है। इससे आपको खूब मुनाफा हो सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। पैसा कमाने के साथ-साथ पैसों की बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। लव लाइफ अच्छी रहेगी और दोनों का रिश्ता मजबूत रहने वाला है।
ग्रहों के राजकुमार बुध माह में करीब दो बार राशि परिवर्तन करते हैं और जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर जरूर पड़ता है। ऐसे ही बुध जनवरी माह के अंत में शनि की राशि मकर में प्रवेश करने वाले हैं। बुध के इस राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ेगा। जानें किन राशियों की चमक सकती है किस्मत
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।