Samsaptak Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक ग्रह एक निश्चित समय पर गोचर करता है और शुभ या अशुभ योग बनाता है, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। इसी क्रम में ग्रहों के राजा सूर्य 17 सितंबर को कन्या राशि में गोचर कर चुके हैं। इस दौरान सूर्य मीन राशि में विराजमान शनि के साथ समसप्तक योग बना रहे हैं। दरअसल, सूर्य और शनि एक-दूसरे से सातवें भाव पर स्थित होकर समसप्तक योग का निर्माण कर रहे हैं। ज्योतिष में सूर्य और शनि को पिता और पुत्र कहा जाता है, लेकिन उनके बीच का संबंध शत्रुता जैसा माना जाता है। ऐसे में इस योग के अशुभ प्रभाव कुछ राशियों पर अधिक पड़ सकते हैं। अचानक से समस्याएं बढ़ सकती हैं, व्यापार में भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है, बिजनेस पार्टनर के साथ संबंध टूट सकते हैं,और दांपत्‍य जीवन में भी तनाव या विवाद उत्पन्न हो सकते हैं। आइए जानते हैं किन राशियों को सूर्य और शनि के समसप्तक योग से विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए…

19 सितंबर से इन राशियों के चमकेंगे किस्मत के तारे, बुध-यम बनाएंगे नवपंचम राजयोग, आकस्मिक धन लाभ के योग

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य 17 सितंबर को सुबह 1 बजकर 54 मिनट पर कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 17 अक्टूबर तक इसी राशि में रहेंगे। ऐसे में मीन राशि में विराजमान शनि आमने-सामने होंगे, जिससे समसप्तक राजयोग का निर्माण करेंगे।

क्या एकादशी के दिन तुलसी तोड़ना और जल चढ़ाना है अशुभ? प्रेमानंद महाराज ने दूर किया संशय

मेष राशि (Aries Zodiac)

सूर्य जब कन्या राशि में प्रवेश कर आपके छठे भाव से गोचर करेंगे, तो यह समय रोग, शत्रु, कर्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाने वाला हो सकता है। छात्रों और शिक्षकों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग बन रहे हैं। नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है, लेकिन शनि से समसप्तक संबंध बनने के कारण कुछ उलझनों और बदलावों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे ट्रांसफर या नई जिम्मेदारियाँ। ऐसे में सतर्क रहना आवश्यक है। साथ ही सेहत पर भी नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है, इसलिए खानपान और दिनचर्या का विशेष ध्यान रखें।

वृषभ राशि (Taurus Zodiac)

इस समय सूर्य आपके पांचवें भाव से गोचर कर रहे हैं। सूर्य चौथे भाव के स्वामी हैं और भाग्य तथा कर्म के स्वामी शनि के साथ समसप्तक संबंध बना रहे हैं। यदि आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति अनुकूल है तो प्रमोशन और प्रगति के योग बन सकते हैं। लेकिन साथ ही स्थान परिवर्तन या नई जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान निवेश करने से बचें। विशेष रूप से शेयर बाजार और प्रॉपर्टी से जुड़ी योजनाओं में धन लगाने से हानि हो सकती है। सोच-समझकर ही कोई आर्थिक निर्णय लें।

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)

सूर्य आपके चौथे भाव से गोचर कर रहे हैं, जिससे मानसिक तनाव, घर में मतभेद और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ सकती है। खास तौर पर आगजनी, तकनीकी खराबी या उपकरणों से जुड़े जोखिमों से सतर्क रहना आवश्यक है। सूर्य-शनि का समसप्तक योग आपको कई क्षेत्रों में नुकसान पहुँचा सकता है, इसलिए हर काम सोच-समझकर करें। यदि आप रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं और दिल टूटने जैसी स्थिति भी आ सकती है। नौकरीपेशा जातकों को भी विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए ताकि कार्यक्षेत्र में समस्याओं से बचा जा सके।

सितंबर माह का तीसरे सप्ताह सूर्य और शुक्र अपनी राशि बदलने वाले हैं, जिससे कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे बुध के साथ युति करके लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे। इसके साथ ही सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे केतु के साथ युति करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।