ग्रहों के राजा सूर्य एक माह राशि परिवर्तन करते हैं। जहां वह 15 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं। वहीं उससे पहले वह नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं। बता दें कि 11 जनवरी को सूर्य उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। इसके साथ ही कर्मफल दाता शनि की बात करें, तो वह कुंभ राशि में विराजमान है। इसके साथ ही वह 11 जनवरी को शतभिषा नक्षत्र के दूसरे चरण में प्रवेश कर रहे हैं। 11 जनवरी को सूर्य और शनि दोनों की स्थिति में बदलाव हो रहा है। दोनों ग्रह एक-दूसरे के शत्रु ग्रह माने जाते हैं। लेकिन इस नक्षत्र परिवर्तन के कारण कुछ राशियों की किस्मत सातवें आसमान में हो सकती हैं। आइए जानते हैं शनि और सूर्य किन राशियों की चमका सकते हैं किस्मत…

मेष राशि (Mesh Zodiac)

शनि शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के  11वें भाव में रहेंगे। इसके साथ ही सूर्य नौवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य और शनि दोनों ही लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। लंबे समय से चली आ रही परेशानी समाप्त हो सकती है। समय के साथ-साथ मेहनत का फल मिलने के प्रबल योग बन रहे है। कार्यस्थल में भी आपके काम की तारीफ हो सकती है। छात्रों को शिक्षा के कारण यात्रा भी करनी पड़ सकती है। अगर आपके अंदर परीक्षा या किसी विषय को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति है, तो उसे तुरंत ही अपने गुरु, मेंटर से पूछकर दूर करें। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो बैंक बैलेंस बढ़ाने के काफी मौके मिलेंगे। जिन्हें आप लेकर बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं।

सिंह राशि (Singh Zodiac)

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य और शनि का नक्षत्र परिवर्तन करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है । पेशेवर जीवन की बात करें, तो आपकी मेहनत की तारीफ होगी। सहकर्मियों के सहयोग से कोई बड़ी डील हासिल कर सकते हैं। शनि आपके जीवन में सकारात्मकता लाने के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने में मदद करेगा। इसके साथ ही सूर्य पद-प्रतिष्ठा बढ़ाने के साथ समाज में मान-सम्मान बनाने में मदद करेगा। आप हर चुनौती को पार करके आसानी से सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ सकते हैं।

तुला राशि (Tula Zodiac)

सूर्य  और शनि दोनों ही तुला राशि के जातकों के जीवन में भी सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। ऐसे में आपके अंदर साहस, आत्मविश्वास की वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो आय के नए स्त्रोत खुलने के साथ बचत करने में कामयाब हो सकते हैं। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। इसके साथ ही आप अपने विचार और कौशल से हर किसी के चेहते भी बन सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। दोस्तों या फिर परिवार के साथ किसी यात्रा के लिए भी जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन ही सुखद जाने वाला है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024