Surya Rashi Parivartan June 2021: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रहों का राशि परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। कहते हैं कि इसका प्रभाव सभी लोगों के जीवन पर पड़ता है। 15 जून को सूर्य ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहा है जो 16 जुलाई तक इसी राशि में विराजमान रहेगा। ज्योतिष में सूर्य को आत्म कारक ग्रह माना जाता है। जानिए इस ग्रह का राशि गोचर किन राशि वालों के लिए शुभ तो किनके लिए अशुभ रहने के मिल रहे संकेत…
मेष:
-काम के चलते छोटी-मोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और इससे लाभ मिलने की भी संभावना है।
-बच्चों की शिक्षा को लेकर आपको चिंता रहेगी।
-मीडिया मार्केटिंग पत्रकारिता आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।
-आपकी नेतृत्व करने की क्षमता में भी इस दौरान सुधार आएगा।
-खेलकूद क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल सकता है।
वृषभ:
-इस गोचर के दौरान कुछ अच्छे कार्यों में आप पैसा लगा सकते हैं।
-इस समय प्रॉपर्टी या अचल संपत्ति में आप निवेश कर सकते हैं।
-किसी न किसी चीज से आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है।
-अपने प्रिय लोगों के साथ अधिक से अधिक समय बिताने का मौका मिल सकता है।
-आपकी वाणी किसी को कष्ट पहुंचा सकती है।
-इस राशि के नौकरी पेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में सम्मान और सहयोग प्राप्त हो सकता है।
-जो लोग कारोबार करते हैं उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
-खुद को वायरल संक्रमण से बचाकर रखें। यह भी पढ़ें- वृषभ, कर्क समेत इन 5 राशियों के लिए शुभ रहेगा सूर्य का राशि गोचर, धन प्राप्ति की संभावना
मिथुन:
-इस गोचर के दौरान आप बुद्धिमानी से अपने कार्यों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।
-दोस्तों पर अधिक पैसा खर्च कर सकते हैं।
-काम की अधिकता रहेगी और आपको कार्यक्षेत्र में जरूरी जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं।
-कारोबारियों के लिए भी यह गोचर अनुकूल रहेगा।
-स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
कर्क:
-स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं जैसे आप सिर दर्द, बुखार और आंखों संबंधित रोग से परेशान रहेंगे।
-व्यापार में लाभ मिलने की संभावना है।
-अत्यधिक निवेश करने से इस दौरान आपको बचना चाहिए।
-इस गोचर के दौरान किसी पर भी अत्यधिक विश्वास करने से बचें नहीं तो निराशा हाथ लग सकती है।
-जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि किसी तरह की गलतफहमी आप दोनों के बीच में न आए। यह भी पढ़ें- मकर राशि में वक्री हैं शनि देव, 5 राशियों के लिए भारी समय, बरतें ये सावधानी
सिंह:
-लेखन, ह्यूमन रिसोर्सेज, मार्केटिंग, सेल्स के क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस दौरान सफलता प्राप्त होगी।
-वैसी सफलता मिल सकती है जिसकी आप लंबे समय से कामना कर रहे थे।
-कुछ जातकों को बड़ा लाभ मिलने की संभावना रहेगी।
-आप लोगों को प्रभावित कर सकते हैं और आपकी प्रशासनिक क्षमताएं भी बढ़ेंगी।
-सरकारी क्षेत्र में भी इस दौरान आपको लाभ मिलने के आसार रहेंगे।
-पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और दोस्तों के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे। यह भी पढ़ें- इन 4 राशि के लोग बातों से किसी का भी जीत लेते हैं दिल, ये खूबी इन्हें हर काम में दिलाती है सफलता
कन्या:
-इस राशि वालों को सूर्य के गोचर के दौरान करियर में जबरदस्त लाभ प्राप्त होगा।
-आपको इस दौरान लाभ प्राप्त करने के कई अवसर प्राप्त होंगे और इन अवसरों का लाभ आपको तभी मिलेंगा जब आप में उसके अनुरूप योग्यता होगी।
-कारोबारी इस दौरान खूब लाभ कमाएंगे और साथ ही समाज में भी आपकी ख्याति बढ़ेगी।
-जो लोग अभी तक बेरोजगार हैं उन्हें रोजगार मिलने की संभावना है।
-पिता से आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपको वायरल इन्फेक्शन से बचकर रहने की सलाह दी जाती है।
-निजी जीवन में कुछ दिक्कतें आपको परेशान कर सकती हैं।
तुला:
-इस दौरान आपको किसी भी काम में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
-भाग्य का साथ नहीं मिलेगा।
-आमदनी धीरे-धीरे बढ़ेगी।
-बिना सोच-विचार के कोई फैसला न लें।
-स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
-तरक्की के लिए अपने संचार कौशल को बढ़ाएं।
वृश्चिक:
-हानि होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
-कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।
-कई तरह की चिताएं हो सकती हैं।
-कुछ करीबी संबंधों में खटास आ सकती है। स
धनु:
-गुस्से पर कंट्रोल रखें नहीं तो समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
-शादी करने के इच्छुक लोगों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है।
-विवाहित जातकों के बीच टकराव रहेगा।
-जो लोग मैनेजमेंट और संचार से जुड़े काम कर रहे हैं उनके करियर में वृद्धि होने की संभावना है। यह भी पढ़ें- शनि के बाद अब गुरु हो रहे वक्री, 5 राशि वालों की जिंदगी में होंगे बड़े बदलाव, लाभ की संभावना
मकर:
-यह गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा।
-इस दौरान आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा।
-स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।
-कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला पक्ष में आ सकता है।
-लोन या कर्जा लिया था वो उसे चुकता कर सकते हैं।
-पेशेवर जीवन में खुद को साबित करने के लिए आपको बहुत प्रयास करने होंगे।
कुंभ:
-इस राशि के बच्चों की सेहत बिगड़ सकती है।
-इस राशि के जो जातक कारोबार करते हैं उन्हें तरक्की मिलेगी।
-गलत जगह पैसे लगाने से बचें।
-लंबी अवधि में मिलने वाले लाभ में निवेश कर सकते हैं।
-लव लाइफ अच्छी रहेगी।
मीन:
-कई तरह की सुख-सुविधाओं से आप इस दौरान दूर हो सकते हैं।
-लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
-आपको धैर्य रखने की सलाह दी जाती है।
-परिवार में किसी की तबीयत खराब होने के संकेत मिल रहे हैं।
-घर में पूजा-पाठ का माहौल रहेगा।