Sun Planet Transit In Tula: ज्योतिष शास्त्र अनुसार सूर्य देव लगभग 1 महीने बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। साथ ही आपको बता दें कि सूर्य देव मेष राशि में उच्च के माने जाते हैं। साथ ही तुला इनकी नीच राशि है। आपको बता दें कि आपको बता दें कि सूर्य देव अक्टूबर में तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका असर सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन पर सूर्य देव की विशेष कृपा होने वाली है। साथ ही इनको करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है । आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं आपको व्यापार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे। कारोबार में खूब मुनाफा होगा और आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ने से आप आगे बढ़ेंगे। साथ ही इस अवधि में आपकी कार्य करने की शैली में निखार आएगा। वहीं आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
सूर्य देव का राशि परिवर्तन धनु राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं कारोबार में कमाई अच्छी होने से आपका मुनाफा अच्छा होगा और लोगों के साथ आपका मेलजोल बढ़ने से आप तरक्की हासिल करेंगे। साथ इस दौरान आपको निवेश से लाभ मिलेगा। साथ ही आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। वहीं इस दौरान शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में आपको लाभ हो सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस दौरान आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं आपके लिए आय के नए स्रोत बढ़ने वाले हैं और नौकरी में आपको तरक्की के योग मिल रहे हैं। साथ ही इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे। वहीं नौकरी में काम के अच्छे अवसर आएंगे और आपको अचानक से रुका पैसा मिल जाएगा।