Sun And Mangal Conjunction In Makar: वैदिक ज्योतिष मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर सीधेतौर पर पड़ता है। बता दें कि 16 जनवरी को मंगल और सूर्य की युति बनने जा रही है। जिससे मंगलादित्य राजयोग का निर्माण होगा। ऐसे में कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं धन- संपत्ति मिलने के भी योग हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए आदित्य मंगल राजयोग का बनना सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से प्रथम भाव पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। कार्य करने की शैली में निखार आएगा। वहीं साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। वहीं विवाहित लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं जो कुंवारे लोग हैं, उनको शादी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही इस दौरान पुराने निवेश से फायदा होगा और नए अवसरों का मार्ग खुल सकता है। वहीं स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और मानसिक तनाव कम होगा।
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए आदित्य मंगल राजयोग सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से इनकम और लाभ भाव पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपकी आय में अच्छी वृद्धि हो सकती है। साथ ही आय के नए सोर्स से आप धम कमाने में कामयाब होंगे। वहीं इस दौरान आपको पुराने कामों में सफलता मिलने के योग बनेंगे। साथ ही अचानक आर्थिक लाभ के अवसर सामने आएंगे और अपार धन प्राप्ति संभव है। वहीं कामकाज में तेजी आएगी और किसी रुके हुए प्रोजेक्ट पूरे होंगे। साथ ही इस समय निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। साथ ही प्रापर्टी के क्रय- विक्रय से लाभ हो सकता है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए आदित्य मंगल राजयोग का बनना करियर और कारोबार के लिहाज से शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से कर्म भाव पर बनेगा। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। साथ ही यह समय जॉब करने वाले लोगों के लिए प्रमोशन या वेतन वृद्धि का हो सकता है। वहीं व्यापारी वर्ग कोई बड़ी व्यवसायिक डील फाइनल कर सकते हैं। वहीं व्यापार में नए अवसर मिलेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और साहसिक फैसलों में सफलता मिलने के योग हैं। साथ ही नया कार्य शुरू करने के लिए समय अनुकूल है।
