Surya Rashi Parivartan 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार सूर्य देव लगभग 1 महीने में राशि परिवर्तन करते हैं। साथ ही सूर्य देव को ज्योतिष में मान- सम्मान, प्रतिष्ठा, आत्मविश्वास और सरकारी नौकरी का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी सूर्य देव की चाल में बदलाव होता है तो इन सेक्टरों के साथ सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि सूर्य देव 15 मार्च को मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिससे 3 राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों की आय में वृद्धि और पद- प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैंं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन आपके लिए सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से में नवम भाव के स्वामी हैं। साथ ही आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। इस दौरान आप कोई वाहन भी खरीद सकते हैं। वहीं इस समय आपको पैतृक संपत्ति का सुख मिल सकता है। छात्रों के विद्या और ज्ञान में वृद्धि होगी। एग्जाम में अच्छे नंबर आएंगे। साथ ही इस दौरान आपके ससुरालीजनों और माता के साथ संबंध पहले से ज्यादा मजबूत होंगे।
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का गोचर अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। वहीं आपके कार्य करने की शैली में निखार आएगा। साथ ही इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा, जिससे आपकी खूब प्रशंसा होगी। कार्यक्षेत्र में भी स्थिति आपके पक्ष में रहने वाली है। मेहनत पर फोकस करें और अपने काम में आगे बढ़ें। वहीं इस समय पार्टनरशिप के काम में आपको लाभ हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
सूर्य देव का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही अगर आप विदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो इस गोचर के दौरान आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में आपके काम की खूब सराहना होगी। वहीं इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है।