Surya Grahan 2025 and Shani Gochar: ज्योतिष शास्त्र अनुसार 29 मार्च को न्यायाधीश और कर्मफल दाता शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी पड़ने जा रहा है। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैंं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शनि गोचर और सूर्य ग्रहण का संयोग आप लोगों के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली से कर्म स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में अच्छी सक्सेस मिल सकती है। साथ ही कारोबार में धन लाभ की संभावनाएं प्रबल होंगी, साथ ही पुराने निवेश से भी लाभ मिलने की संभावना रहेगी। इस दौरान कार्यक्षेत्र में सफलता देखने को मिलेगी। इसके साथ ही सरकारी या प्रशासनिक क्षेत्रों में आपको कोई खास अवसर देखने को मिलेगा। नौकरी कर रहे जातकों की आमदनी बढ़ेगी। अपार धन लाभ होने की वजह से कारोबारी वर्ग नई संपत्ति खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि गोचर और सूर्य ग्रहण अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि में ही संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा। रिश्तों में मजबूती आएगी। इसके साथ ही पारिवारिक शांति भी बनी रहेगी। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। साथ ही जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। वहीं आपकी आय में वृद्धि होगी और आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी। सामाजिक संबंधों में मजबूती आएगी और आपको नए लोगों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शनि गोचर और सूर्य देव का संयोग कुंभ राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय इनकम के नए स्रोत बनेंगे जिससे आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले मजबूत होगी। इसके अलावा पैतृक संपत्ति से फायदा होने की भी संभावना है। वहीं आपका कम्युनिकेशन पहले से ज्यादा मजबूत होगा। जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस अवधि में आप मेहनत के बल पर कई काम पूरे करेंगे। साथ ही आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।