Surya Grahan 2024: चैत्र नवरात्रि से पहले यानी 8 अप्रैल को साल का पहला और सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह सूर्य ग्रहण काफी  खास माना जा रहा है, क्योंकि यह करीब 5 घंटे 25 मिनट की अवधि का होगा। सूर्य ग्रहण के दौरान कई ग्रहों की स्थिति में बदलाव के साथ-साथ पंचक भी होगा। ज्योतिषीय दृष्टि के अनुसार, सूर्य और राहु किसी राशि में एक साथ होते हैं, तो ग्रहण योग बनता है जिसे अशुभ योगों में से एक माना जाता है। साल के पहले सूर्य ग्रहण चैत्र मास के कृष्ण में मीन राशि और रेवती नक्षत्र में घटित होने वाला है। सूर्य ग्रहण कई राशियों के लिए अच्छा, तो कुछ राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण किन राशियों के जीवन पर डालेगा नकारात्मक प्रभाव…

बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 09 बजकर 12 मिनट से 09 अप्रैल की मध्य रात्रि 02 बजकर 22 मिनट तक लगेगा। यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। लेकिन ग्रहण का असर 12 राशियों के जीवन पर पड़ने वाला है। इसके साथ ही करीब 54 साल बाद कई दुर्लभ संयोग बनने जा रहे हैं। ऐसा पूर्ण सूर्य ग्रहण 1970 में घटित हुआ था। इसके अलावा सूर्य ग्रहण के समय धूम केतु और शुक्र और गुरु ग्रह भी सीधे देख सकते हैं।

कर्क राशि (Kark Zodiac)

कर्क राशि के जातकों के लिए ये सूर्य ग्रहण शुभ साबित नहीं होगा। इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। पैसों के लेन-देन करने से पहले थोड़ा सोच विचार कर लें। इसके साथ ही बेकार में परेशान रह सकते हैं। छोटे-छोटे काम में किसी न किसी तरह से अड़चनें उत्पन्न हो सकती है। आय के स्रोत सीमित हो सकते हैं। ऐसे में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। इसलिए अपने गुस्से में थोड़ा कंट्रोल रखने की कोशिश करें। व्यापार की बात करें, तो थोड़ा सोच-समझकर निवेश करें, क्योंकि धन हानि के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही सूर्य ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से रिश्तों में खटास पड़ सकती है।

वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)

वृश्चिक राशि के जातकों को भी थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। नौकरी में ज्यादा दबाव महसूस कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके इर्द-गिर्द कई समस्याएं घूम सकती हैं। इन चुनौतियों के कारण आप काफी परेशान हो सकते हैं। नौकरी में दबाव महसूस कर सकते हैं। ऐसे में नौकरी बदलने तक की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। काम के  सिलसिले पर कई यात्राएं करनी पड़ सकती है। रिश्तों की बात करे, तो जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। ऐसे में मतभेद के चलते बहस होने की भी संभावना बन रही है। स्वास्थ्य को लेकर भी सूर्य ग्रहण शुभ साबित नहीं होगा। इसलिए थोड़ा सतर्क रहने की कोशिश करें।

कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)

साल का पहला सूर्य ग्रहण इस राशि के जातकों के लिए भी अनुकूल साबित नहीं होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को व्यापार में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दोस्तों के माध्यम से लाइफ में कुछ रुकावटें उत्पन्न हो सकती है। कार्यक्षेत्र की बात करें, तो नौकरी में दबाव महसूस कर सकते हैं। इसके साथ ही वरिष्ठों से परेशानी के रूप में तमाम बाधाएं उत्पन्न हो सकती है। कड़ी मेहनत करेंगे लेकिन सफलता कम ही हासिल होगी। ऐसे में आप तनाव का सामना कर सकते हैं। धन हानि के भी प्रबल योग बन रहे हैं। ऐसे में चिंता बढ़ेगी।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।