Surya Grahan 2023: 14 अक्टूबर को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण होने वाला है। बता दें कि इस दिन रात 08 बजकर 34 मिनट से सूर्य ग्रहण शुरू होगा, जो 2 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा। वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बात करें, तो यह एक खगोलीय घटना मात्र है। लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण में ग्रहण का विशेष महत्व होता है। माना जाता है कि ग्रहण के समय वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होती है। जिसका असर हर एक चीज में पड़ता है। फिलहाल साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। ऐसे में सूतक काल मान्य नहीं होगा। लेकिन फिर भी कुछ सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी है। पंडित जगन्नाथ गुरुजी के अनुसार, इस सूर्य ग्रहण का असर गर्भवती महिलाओं पर सीधा नहीं पड़ेगा। जानिए इसका कारण और किन बातों का रखें ख्याल।

प्रेग्नेंसी का समय महिलाओं के लिए काफी नाजुक समय होता है, क्योंकि इस दौरान उन्हें खुद के साथ-साथ होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होता है। ऐसे में ग्रहण होने पर की तरह की मानसिक चिंताएं बढ़ जाती है।

गर्भवती महिलाओं पर सूर्य ग्रहण का असर होगा कि नहीं?

पंडित जगन्नाथ गुरुजी के अनुसार, साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में नहीं नजर आएगा। इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। ऐसे में गर्भवती महिलाओं पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा। इसलिए प्रेग्नेंट महिलाएं चिंतामुक्त होकर अपने खानपान के साथ नींद का पूरा ख्याल रखें।

गर्भवती महिलाओं के लिए सूर्य ग्रहण की चिंता भी हानिकारक

शास्त्रों में सूर्य ग्रहण का विशेष ध्यान है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को विभिन्न तरह के नियमों का पालन करने को कहा जाता है। सूर्य ग्रहण के दौरान खाने पीने से लेकर उन्हें सोने तक की मनाही होती है। पंडित जगन्नाथ गुरुजी के अनुसार, ऐसा करने से मां के साथ बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

वैसे भारत में सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा। लेकिन गर्भवती महिलाओं की भावनात्मक स्थिति अधिक प्रभावित होती है। ऐसे में उन्हें ग्रहण के दौरान विभिन्न तरह की चिंता, डर सताने लगता है। ऐसे में उनका तनाव का स्तर काफी अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ता है।

सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं बरतें ये सावधानियां

  • जहां पर सूर्य ग्रहण नजर आ रहा है। वहां पर गर्भवती महिलाएं अपना विशेष ध्यान रखें। घर के अंदर ही रहने की कोशिश करें, क्योंकि सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणें नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है
  • ग्रहण के बारे में सोच-सोचकर महिलाएं तनाव में आ जाती है। ऐसे में गर्भवती महिलाएं धीरे-धीरे गहरी सांस लें। इसके साथ ही चिंता अधिक हो रही है, तो अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों से बात कर सकती हैं।
  • सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं सुई, चाकू, कैंची जैसी किसी भी तरह की नुकीली चीजों का इस्तेमाल न करें और न ही पास में रखें। ऐसा करने से बच्चे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  • ग्रहण के समय हो सके, तो घर पर ही रहें, जिससे नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सके।