Surya Grahan 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को होने वाला है। ये सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। ऐसे में सूतक काल मान्य नहीं होगा, लेकिन ग्रहण का हर 12 राशि के जातकों के जीवन पर शुभ या फिर अशुभ पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण के समय सूर्य अपनी उच्च राशि मेष राशि में विराजमान रहेंगे। मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह है और इस समय मिथुन राशि में विराजमान है। वहीं, मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह है। ऐसे में दोनों राशियां एक दूसरे के ग्रहों में विराजमान है। जिसके कारण राशि परिवर्तन योग बन रहा है। इसके साथ ही मेष राशि में राहु और बुध ग्रह पहले से ही विराजमान है। ऐसे में राहु और सूर्य की युति से ग्रहण योग बन रहा है।जानिए सूर्य ग्रहण के समय बनने वाले इस अशुभ योग पर किन राशियों को बचकर रहना होगा।
सूर्य ग्रहण के समय बनने वाले अशुभ योग से ये राशियां रहें संभलकर
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए ये अशुभ योग थोड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। आर्थिक के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सेहत का पूरा ख्याल रखेँ। इसके साथ ही कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले सोच समझ लें। बिजनेस में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है।
कन्या राशि
बुध और मंगल ग्रह के कारण बनने वाले अशुभ योग से इस राशि के जातकों को पुराने किसी मामले का एक बार फिर सामना करना पड़ सकता है। पुराना रोग फिर से उभर सकता है। किसी कारण तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है।
तुला राशि
सूर्य ग्रहण के दिन बनने वाले इस अशुभ योग से तुला राशि के जातकों के जीवन में कई तरह की मुश्किलें उत्पन्न हो सकती है। मेहनत करने के बावजूद कामों में कोई न कोई विघ्न पड़ सकता है। परिवार के साथ किसी कारण थोड़े रिश्ते खराब हो सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण पर बनने वाला अशुभ योग थोड़ी मुश्किलें बढ़ा सकता है। परिवार के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। अपने गुस्से को थोड़ा नियंत्रित करने की कोशिश करें, क्योंकि इसके कारण आपके बनते हुए रिश्ते भी बिगड़ सकते हैं। कार्यस्थल में भी थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।