Surya Grahan 2018, Solar Eclipse 2018 Dates and Time Timings in India: साल 2018 का दूसरा सूर्य ग्रहण 13 जुलाई को पड़ रहा है। इस सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ग्रहण(सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण) का लगना अशुभ माना जाता है। कहते हैं कि ग्रहण के दौरान खुले आसमान के नीचे नहीं रहना चाहिए। इसके साथ ही मंदिर के दरवाजे बंद कर देने की बात भी कही गई है। हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को लेकर ऐसी भी मान्यता है कि इस दौरान भोजन नहीं करना चाहिए। इन सबके अलावा भी सूर्य ग्रहण को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। लेकिन विज्ञान की दृष्टि से देखें तो सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है। क्या आप जानते हैं कि सूर्य ग्रहण कब लगता है? यदि नहीं तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

मालूम हो कि पृथ्वी अपनी धुरी पर निरंतर घुमते रहने के साथ-साथ सौरमंडल में सूर्य का चक्कर भी लगाती है। वहीं, चंद्रमा पृथ्वी का उपग्रह है और वह पृथ्वी के चारों ओर घुमता रहता है। ऐसे में कई बार चंद्रमा घुमते-घुमते सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है। ऐसी दशा में पृथ्वी से सूर्य आंशिक या पूर्ण रूप से दिखाई नहीं देता। इसी घटनाक्रम को सूर्य ग्रहण कहा जाता है। यहीं पर बता दें कि जब सूर्य का परिक्रमा करते हुए पृथ्वी एक सीध में चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है तो चंद्रग्रहण की स्थिति उत्पन्न होती है।

Surya Grahan 2018 Date and Time in India

उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण है। इससे पहले 15 फरवरी को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ा था। वहीं, साल 2018 का तीसरा सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को होगा। बता दें कि 13 जुलाई को सूर्य ग्रहण सुबह 7 बजकर 18 मिनट 23 सेकंड से शुरू होगा, जो कि 8 बजकर 13 मिनट 5 सेकंड तक रहेगा। इस बार सूर्य ग्रहण का माध्यम काल 8 बजकर 13 मिनट 5 सेकंड पर होगा और मोक्ष 9 बजकर 43 मिनट 44 सेकंड पर होगा।

मालूम हो कि सूर्य ग्रहण के दौरान खतरनाक सोलर रेडिएशन निकलता है। कहते हैं कि यह सोलर रेडिएशन आंखों के नाजुक टिशू को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे आंखों में विजन-इशू आ सकता है। इसे रेटिनल सनबर्न के नाम से जाना जाता है। इससे देखने में दिक्कत आने लगती है।