Sun Transit 2024 : वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि सूर्य ग्रह का गोचर 2 अगस्त शुक्रवार को अश्लेषा नक्षत्र में होगा। बुध के स्वामित्व वाला अश्लेषा नक्षत्र बेहद शुभ और शक्तिशाली माना जाता है। ऐसे में सूर्य के नक्षत्र का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। इस दौरान आप लोकप्रिय होंगे। साथ ही आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं छात्रों को सफलता मिलेगी और उन्हें करियर में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। साथ ही अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आप काफी मेहनत से काम करेंगे और आपको इस दौरान मनचाही सफलता भी मिलेगी। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
सूर्य देव का आश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस अवधि में आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी बढ़ेंगी। जो लोग पार्टनरशिप में बिजनस करते हैं उनको लाभ होगा। साथ ही इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए-नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं इस दौरान परिवार के लोगों के साथ आपके संबंध मधुर होंगे और दांपत्य जीवन सुख से भरा होगा। साथ ही आपको इस समय वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। वहीं इस अवधि में बेरोजगार लोगों को नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही अगर आप व्यापारी हैं तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का आश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश शुभ फलदायी साबित हो सकता है। इस दौरान आपके आत्मिवश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपको भाग्य का साथ मिलेगा। वहीं नौकरी और कारोबार में आपके लिए अनुकूल वातावरण रहेगा और आप हर कार्य में मनचाहे परिणाम हासिल करेंगे। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। वहीं आपकी सुख समृद्धि में वृद्धि होगी। आपको पुराने निवेश में बेहतर रिटर्न मिलेगा और आप जो भी नया निवेश करेंगे उसमें भी आपको जबरदस्त लाभ होगा। साथ ही अटका हुआ धन वापस मिलेगा।