Surya Rashi Parivartan: ज्योतिष अनुसार जब भी कोई गोचर या उदय होता है, तो उसका सीधा असर मानव जीवन पर पड़ता है। किसी के लिए यह परिवर्तन शुभ रहता है तो किसी के लिए अशुभ। आपको बता दें कि सूर्य ग्रह 15 मार्च को अपने मित्र की राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं।
आपको बता दें सूर्य देव को ज्योतिष में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा का कारक माना जाता है। सूर्य ग्रह के गोचर का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 4 राशियां ऐसीं हैं, जिन्हें विशेष लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये 4 राशियां कौन सीं हैं…
वृष राशि: आपकी राशि से सूर्य देव 11वें भाव में गोचर करेंगे। जिसे इमकम का भाव कहा जाता है। इस दौरान आपकी इनकम में वृद्धि हो सकती है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। व्यापार में आकस्मिक धनलाभ के भी योग है। आपको बता दें कि यह समय किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए अच्छा है और ऐसा करना इस दौरान आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। साथ ही जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग और रियल स्टेट से संबंधित व्यापार करते हैं। उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा। साथ ही इस समय आपके नए व्यवसायिक संबंध बनेंगे, जो आपको भविष्य में लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके तीसरे भाव यानी कि प्रयास और शक्ति के भाव के स्वामी हैं। साथ ही सूर्य मिथुन राशि के जातकों के दसवें भाव यानी कि करियर के भाव से गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है और नौकरी में परिवर्तन के भी योग हैं। इस दौरान आपकी कार्यशैली में सुधार आ सकता है, जिससे आपकी ऑफिस में वाहवाही हो सकती है। व्यापार में भी इस दौरान अच्छा धनलाभ हो सकता है। जो लोग राजनीति में सक्रिय हैं उनको इस समय कोई पद मिल सकता है या फिर वो चुनाव जीत सकते हैं। (यह भी पढ़ें)- Venus Transit: धन के दाता शुक्र मित्र राशि में करेंगे प्रवेश, इन 3 राशि वालों को हो सकता है जबरदस्त धनलाभ
कर्क राशि: आपके लिए दूसरे भाव यानी कि धन भाव के स्वामी हैं। साथ ही वह आपके नौवें भाव में गोचर करेंगे, जिसे भाग्य का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, वहां आपको सफलता मिलेगी। साथ ही इस समय आप व्यापार में नया निवेश कर सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा। कर्क राशि के लोग इस दौरान चुनाव भी जीत सकते हैं। साथ ही उनको कोई पद भी मिल सकता है और आपकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी। कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव हैं और ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव और चंद्र ग्रह में मित्रता का भाव है। इसलिए ये गोचर आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। (यह भी पढ़ें)- Astrology: इन 3 राशि की लड़कियों में होती है लीडरशिप क्वालिटी, कार्यस्थल पर बहुत जल्दी बन जाती हैं सबकी बॉस
धनु राशि: आपके लिए सूर्य ग्रह का गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव नौवें भाव यानी कि भाग्य और धर्म के भाव के स्वामी हैं। साथ ही वह चौथे भाव यानी कि माता, सुख और संपत्ति के भाव में गोचर कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपको व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही जो लोग व्यापार में नई डील करना चाह रहे हों उनके लिए यह समय अनुकूल है। जो लोग प्रापर्टी और गुरु ग्रह से संबंधित व्यापार से जुड़े हुए हैं उनको इस समय फायदा हो सकता है। हालांकि माता के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। इस दौरान आप कोई वाहन भी खरीद सकते हैं। आपकी राशि के स्वामी गुरु ग्रह हैं और ज्योतिष के अनुसार गुरु और सूर्य देव में मित्रता का भाव है। इसलिए यह गोचर आपके लिए शुभ साबित हो सकता है।