Sun Transit in Taurus : वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके अन्य ग्रहों पर अपनी दृष्टि डालते हैं, जिसका व्यापक प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि सूर्य गोचर 15 मई 2025 को होने वाला है। सूर्य अभी मेष राशि में हैं और 15 मई को वृषभ राशि में गोचर करेंगे। सूर्य के वृषभ राशि में गोचर करने से मीन राशि में स्थित शनि की सूर्य पर तीसरी दृष्टि पड़ेगी। ऐसे में कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं वाहन और प्रापर्टी की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का शनि देव पर वक्र दृष्टि लाभदायक साबित हो सकती है। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस दौरान जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी, कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान और पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। नई गाड़ी या प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन सकते हैं और आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार होने के संकेत हैं। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
सूर्य देव की वक्र दृष्टि कर्क राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकती है। इस दौरान नए कार्यों की शुरुआत के लिए उत्तम है। रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है। विदेश यात्रा या विदेश से लाभ के योग भी बन रहे हैं। साथ ही मानसिक शांति और आध्यात्मिक विकास होगा। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव की वक्र दृष्टि कुंभ राशि के जातकों को सकारात्मक साबित हो सकती है। इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही इस समय आय के नए स्रोत बनेंगे, मानसिक दृढ़ता और निर्णय क्षमता में वृद्धि होगी। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। वहीं नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं और आपके कार्यों की सराहना होगी। व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा।