Budhaditya And Shukraditya Rajyog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में देखने को मिल जाता है। ऐसे में सूर्य की किसी न किसी ग्रह के साथ युति करते है, जिससे कई शुभ योगों का निर्माण होता है। ऐसे ही होली के दिन यानी 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जहां पहले से ही शुक्र और बुध विराजमान है। ऐसे में इस राशि में सूर्य-बुध मिलकर बुधादित्य और सूर्य-शुक्र की युति से शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। मार्च माह में इन डबल राजयोग का निर्माण होने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव पड़ेगा, लेकिन इन तीन राशियों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि में बुध-सूर्य और शुक्र- सूर्य की युति ग्यारहवें भाव में हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर में खूब लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित हो सकते हैं। इसके साथ ही करियर के क्षेत्र में खूब उन्नति के साथ प्रगति योग बन रहे हैं। व्यापार में आपके द्वारा बनाई गई रणनीतियां लाभकारी सिद्ध हो सकती है। आप खूब मुनाफा कमा सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। लेकिन थोड़ा सोच-समझकर खर्च करें, तो बेहतर होगा। ऐसे में आप बचत भी कर लेंगे। दांपत्य जीवन और लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। इसके साथ ही बौद्धिक क्षमता में तेजी से वृद्धि होने वाली है, जिससे आप हर क्षेत्र में अपार सफलता पा सकते हैं। लाइफस्टाइल और खानपान का ध्यान रखेंगे, तो सेहत अच्छी रहने वाली है।
मिथुन राशि (Mihtun Zodiac)
इस राशि में बुधादित्य और शुक्रादित्य योग दसवें भाव में बनने वाला है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए मार्च माह अनुकूल रहने वाला है। नौकरी में कई नए अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने काम से वरिष्ठ अधिकारियों की सराहना पा सकते हैं। ऐसे में आपको लाभ मिल सकता है। व्यापारियों को भी काफी मुनाफा मिल सकता है। आपको कई नए अवसर मिल सकते हैं। पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। इसके साथ ही आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। पार्टनर के साथ ईमानदारी के साथ जीवन बिताएंगे। रिश्तों में मिठास बनी रहेगी और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
तुला राशि (Tula Zodiac)
मीन राशि में बना शुक्रादित्य और बुधादित्य योग इस राशि के जातकों के लिए भी अनुकूल साबित हो सकता है। इन शक्तिशाली राजयोगों का निर्माण नौवें भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों में अब सफलता हासिल हो सकती है। अध्यात्म की ओर आपका अधिक झुकाव होगा। इसके साथ ही काम में आप अधिक समय देंगे, जिससे आपको खूब सफलता हासिल हो सकती है। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों के साथ आपके अच्छे संबंध बनेंगे, जिससे आपको खूब लाभ मिल सकता है। धन के मामले में भी आपको खूब लाभ मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। सेहत में भी आपको लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
न्यायाधीश शनि एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि फरवरी माह के अंत में शनि कुंभ राशि में अस्त होने वाले हैं। ऐसे में 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशियों को खूब लाभ मिल सकता है। जानें इन राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
