Surya Gochar 2025: नवग्रह में से सूर्य को काफी खास ग्रहों में से एक माना जाता है। ग्रहों के राजा सूर्य को आत्मा, पिता इच्छाशक्ति, स्वास्थ्य, नेतृत्व क्षमता, प्रशासनिक कौशल, उद्देश्य आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में सूर्य की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। सूर्य एक निश्चित अवधि के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। बता दें कि इस समय सूर्य वृश्चिक राशि में मंगल और बुध के साथ विराजमान है। ऐसे में वह मंगल आदित्य योग, बुधादित्य के साथ त्रिग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं। सूर्य 19 नवंबर को विशाखा नक्षत्र से निकलकर अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। अपने पुत्र और शत्रु के नक्षत्र में सूर्य के आने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है, तो कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। सूर्य के अनुराधा नक्षत्र में जाने से इन तीन राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ धन लाभ हो सकता है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य 19 नवंबर को यानी आज रात 9 बजकर 3 मिनट पर अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और 3 दिसंबर तक इसी राशि में रहेंगे। फिर ज्येष्ठा नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे। आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से 17वां नक्षत्र है। इस नक्षत्र के स्वामी शनि और चारों चरण की राशि वृश्चिक है। ऐसे में मंगल का भी प्रभाव बना रहता है।

वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का अनुराधा नक्षत्र में जाना लाभकारी हो सकता है। इस राशि के लग्न भाव में सूर्य और पंचम भाव में शनि विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जीवन में लंबे समय से चली आ रही हर एक बाधा दूर हो सकती है। आत्मविश्वास में भी तेजी से वृद्धि हो सकती है। मंगल के साथ सूर्य की युति होने से ऊर्जा में अद्भुत बढ़ोतरी हो सकती है। यात्राओं के योग बन रहे हैं। उच्च शिक्षा पाने का भी सपना पूरा हो सकता है। शनि के पंचम भाव में होने से इस राशि के जातकों की बात करें, तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को लाभ मिल सकता है। सफलता के प्रबल योग बन रहे हैं। नवम भाव में गुरु के होने से किस्मत का हर क्षेत्र में साथ मिल सकता है। ऐसे में धन लाभ के साथ-साथ निवेश करने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं।  

कुछ लोग बिना पूजा-पाठ किए भी क्यों हो जाते हैं इतने सफल? प्रेमानंद जी महाराज ने दिया ये जवाब

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

सूर्यदेव अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के छठे भाव में रहने वाले हैं। इसके साथ ही शनि अष्टम भाव में विराजमान होकर केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का साथ मिल सकता है। चौथे भाव में शुक्र के होने से भौतिक सुखों की तेजी से वृद्धि हो सकती है। अष्टम भाव में गुरु की दृष्टि होने से गुप्त धन के साथ-साथ रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। मंगल के छठे भाव में होने के कारण शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। इसके साथ ही असली, सच्चे मित्रों का पता चलेगा। आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होने के कारण प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को लाभ मिल सकता है। सरकारी नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। लव लाइफ में मजबूती और स्थिरता बनी रहेगी। आत्म विश्वास, कार्य क्षमता में बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। व्यापार में भी काफी लाभ मिल सकता है।

वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का अनुराधा नक्षत्र में जाना लाभकारी हो सकता है। इस राशि के लग्न भाव में सूर्य और पंचम भाव में शनि विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जीवन में लंबे समय से चली आ रही हर एक बाधा दूर हो सकती है। आत्मविश्वास में भी तेजी से वृद्धि हो सकती है। मंगल के साथ सूर्य की युति होने से ऊर्जा में अद्भुत बढ़ोतरी हो सकती है। यात्राओं के योग बन रहे हैं। उच्च शिक्षा पाने का भी सपना पूरा हो सकता है। शनि के पंचम भाव में होने से इस राशि के जातकों की बात करें, तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को लाभ मिल सकता है। सफलता के प्रबल योग बन रहे हैं। नवम भाव में गुरु के होने से किस्मत का हर क्षेत्र में साथ मिल सकता है। ऐसे में धन लाभ के साथ-साथ निवेश करने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही सूर्य धन भाव को एक्टिव कर देंगे। ऐसे में आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं। शनि के छठे भाव में होने से इस राशि के छात्रों को विशेष लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को विशेष, लाभ मिल सकता है। नया घर, वाहन का भी सुख प्राप्त हो सकता है। 

24 महीने बाद भूमिपुत्र मंगल करेंगे ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों को मिल सकता है किस्मत का साथ, जीवन में आएंगी खुशियां

नए साल 2026 में देवताओं के गुरु बृहस्पति कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। वह नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2026वृषभ वार्षिक राशिफल 2026

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।