Dwi Dwadash Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है,जो आत्मा, पिता के कारक माने जाते हैं। सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। सूर्य की स्थिति की बदलाव का असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में देखने को मिल जाता है। बता दें कि सूर्य इस समय मिथुन राशि में विराजमान है। जहां पर वह बुध और गुरु के साथ युति करके गुरु आदित्य, बुधादित्य योग के साथ-साथ त्रिग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं। वहीं 20 जून को सूर्य अरुण के साथ द्विद्वादश योग का निर्माण करने वाले हैं, जिससे कुछ राशि के जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। अरुण ग्रह इस समय वृषभ राशि में विराजमान है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया गया है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…

30 साल बाद न्यायाधीश शनि ने बनाया शक्तिशाली केंद्र त्रिकोण राजयोग, इन राशियों का हो सकता है भाग्योदय, नौकरी में उन्नति और धन लाभ के योग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 20 जून को सुबह 11 बजकर 14 मिनट पर सूर्य-अरुण एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होंगे, जिससे द्विद्वादश योग का निर्माण हो रहा है। इस योग के निर्माण होने से इन तीन राशियों को कई क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है। बता दें कि इस योग का निर्माण तब होता है, जब दो ग्रह कुंडली में एक-दूसरे से दूसरे और बारहवें भाव में हो। इसके अलावा दोनों ग्रह एक-दूसरे से 30 डिग्री पर हो।

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए सूर्य-अरुण का द्विद्वादश योग काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के ग्यारहवें भाव में अरुण और द्वादश भाव में सूर्य विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। आपके द्वारा काम में की जा रही मेहनत की सराहना की जा सकती है। इसके साथ ही नई नौकरी के भी अवसर बन सकते हैं। कार्यस्थल में आप अपने प्रतिद्वंदी को मात देने में कामयाब हो सकते हैं। सूर्य के कारण विदेश यात्रा के भी काफी अधिक योग बन रहे हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी आपको सफलता हासिल हो सकती है। लंबे समय से अटका हुआ कोई केस आपके पक्ष में आ सकता है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। लेकिन स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है। जीवनसाथी की सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए सूर्य-अरुण का द्विद्वादश योग काफी अनुकूल हो सकता है। इस राशि के ग्यारहवें भाव में सूर्य रहने वाले हैं। ऐसे में आमदनी के कई स्त्रोत खुल सकते हैं। ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। समाज में मान-सम्मान की तेजी से वृद्धि हो सकती है। लव लाइफ उत्तम रहेगी। इसके साथ ही विवाह में आई दरार अब भर सकती है। हर एक गलतफहमी दूर हो सकती है। परिवार, दोस्तों का पूरा सहयोग मिल सकता है। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र की बात करें, तो आपको अच्छा प्रमोशन मिल सकता है।

कन्या राशि (Virgo Zodiac)

इस राशि के लिए सूर्य-अरुण का द्विद्वादश योग लकी साबित हो सकता है। इस राशि के भाग्य भाव में अरुण और सूर्य दशम भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को धार्मिक कार्यों में अधिक रुचि बढ़ सकती है। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में आपको किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है, जिससे आपकी काफी उन्नति हो सकती है। आप अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो सकते हैं। उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा हो सकता है। कोई अधूरा पड़ा कार्य अब पूरा हो सकता है। हालांकि कि माता-पिता के सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए अधिक ख्याल रखने की जरूरत है।

धन के दाता शुक्र बनाने वाले हैं शक्तिशाली महापुरुष राजयोग, इन राशियों की हो सकती है चांदी ही चांदी, हर काम में होंगे सफल

शनि के गोचर का मेष राशि में प्रभाव (Saturn Transit effect On Aries Zodiac )शनि के गोचर का वृषभ राशि में प्रभाव (Saturn Transit effect On Taurus Zodiac )
शनि के गोचर का मिथुन राशि में प्रभाव (Saturn Transit effect On Aries Zodiac )शनि के गोचर का कर्क राशि में प्रभाव (Saturn Transit effect On Aries Zodiac )
शनि के गोचर का सिंह राशि में प्रभाव (Saturn Transit effect On Leo Zodiac )

जून माह के तीसरे सप्ताह सूर्य राशि परिवर्तन करके मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे बुधादित्य और गुरु आदित्य योग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा अन्य ग्रहों की बात करें, तो मंगल-केतु सिंह राशि, शनि मीन, राहु कुंभ, शुक्र मेष राशि में विराजमान होंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये सप्ताह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें