Surya Gochar August 2024: ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से अगस्त माह कई राशियों की किस्मत चमका सकता है, तो कुछ राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत हैै। इस माह शनि के साथ-साथ राहु का अधिक प्रकोप रहने वाला है। जहां शनि और सूर्य अपनी-अपनी स्वराशि में रहकर समसप्तक योग बना रहे हैं, तो वहीं सूर्य और राहु षडाष्टक योग बन रहा है। सूर्य का दो ग्रहों के साथ इस तरह से खतरनाक योग बनाने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं समसप्तक और षडाष्टक योग बनने से किन राशियों को रहना होगा संभलकर…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य 16 अगस्त को शाम 7 बजकर 53 मिनट पर अपनी स्वराशि सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में सूर्य और शनि के अपनी स्वराशि होने पर दोनों एक दूसरे से 180 डिग्री पर मौजूद है, जिसके कारण दोनों ग्रह एक दूसरे से 7वें भाव में संचार करते हुए एक दूसरे पर दृष्टि डालेंगे, जिससे समसप्तक योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही  ,सूर्य और राहु एक दूसरे से छठे और आठवें भाव में है, जिससे षडाष्टक योग का निर्माण हो रहा है। ये योग काफी अशुभ माना जाता है।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

मेष राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इस राशि में सूर्य पंचम भाव में और शनि ग्यारहवें भाव में और राहु बारहवें भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को अगस्त माह में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। समसप्तक और षडाष्टक योग इन राशि के जातकों को वाहन, यात्रा करते समय थोड़ा सजग रहने की जरूरत है। दुर्घटना के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है। कार्यस्थल में भी थोड़ा संभलकर रहें, कोई आपके काम की सराहना खुद ले सकता है। इसके साथ ही आपके खिलाफ कोई बड़ी साजिश कर सकता है। स्वास्थ्य के लिए भी ये महीना खास साबित नहीं होगा। आप परिवार, लव लाइफ, दांपत्य जीवन में काफी उलझें रह सकते हैं। इसके साथ ही किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अच्छी तरह से पड़ताल जरूर कर लें, क्योंकि धन हानि के योग बन रहे हैं। माता-पिता अपनी संतान को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो सकती है। इसलिए बेवजह के खर्च से बचने की कोशिश करें।

मकर राशि (Makar Zodiac)

इस राशि के जातकों के ऊपर बी शनि और राहु की दृष्टि रहेगी। ऐसे में हर काम में इस राशि के जातकों को सफलता हासिल नहीं होगी। छोटे से छोटे काम में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपने काम से मतलब रखें। किसी से बेकार में उलझनें से बचें। इससे आपका तनाव बढ़ सकता है। अपने और माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है। ऐसे में बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होगी। बेकार की परेशानी से आपको मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस में आपके प्रतिद्वंदी आपके ऊपर हावी हो सकते हैं। इसलिए किसी भी प्रकार का निवेश, प्रोजेक्ट लेने आदि में सतर्क रहें। परिवार के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकता है।

मीन राशि (Meen Zodiac)

इस राशि में सूर्य छठे भाव में रहने वाला है। इस भाव को बीमारी, शत्रु, ऋण और बाधाओं का प्रतीक है। ऐसे में इस राशि के जातकों को अगस्त माह में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल में किसी भी प्रकार का वाद-विवाद करने से बचे, क्योंकि इससे आपके करियर में ही समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। बेकार के खर्च से बचें। आर्थिक स्थिति कमजोर होगी, जिससे कर्ज तक लेने की नौबत आ सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय बिताने की कोशिश करें। कोई कोर्ट-कचहरी संबंध मामला चल रहा है, तो उसमें आपकी हानि हो सकती है। वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी अवश्य बरतें। पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। ऐसे में आप कोशिश करें कि बेकार में गुस्सा न करें।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।