Surya Nakshatra Gochar 2024: ग्रहों के राजा सूर्य के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में पड़ता है। राशि की तरह की सूर्य नक्षत्र परिवर्तन भी समय-समय पर करते है जिसका असर भी 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है। राशि की बात करें, तो इस समय सूर्य मीन राशि में विराजमान है। वहीं दूसरी ओर सूर्य 17 मार्च को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। शनि के नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों के जीवन में काफी अच्छा असर पड़ने वाला है। जॉब, नौकरी में फायदा के साथ निवेश और लेन-देन में भी किस्मत का साथ मिल सकता है। आइए जानते हैं सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन करने पर किन राशियों की चमकेगी किस्मत…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 17 मार्च को रात 9 बजकर 5 मिनट पर सूर्य पूर्वाभाद्रपद से निकलकर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएगा और 31 मार्च तक यहीं रहेंगे। बता दें कि उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनि है और सूर्य के साथ पिता-पुत्र का संबंध होने के बावजूद शत्रुता का भाव है।
वृषभ राशि (Vrishhbha Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। लंबे समय से चले आ रहे विवादों से मुक्ति मिल जाती है। इनकम बढ़ने के प्रबल योग नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही हर काम में सफलता हासिल करने के योग बन रहे हैं। लंबे समय से रुकी पड़ी योजनाएं भी पूरी हो सकती है। इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार हो सकता है। इसके साथ ही परिवार और शुभचिंतकों का आपको पूरा समर्थन प्राप्त हो सकता है। करियर में भी आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरी में उच्च पद पाने की संभावना नजर आ रही है। इसके साथ ही नौकरी के सिलसिले में विदेश में बात बन सकती है। व्यापार में भी खूब सफलता और धन लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। सूर्य के उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में से इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिलेगा।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
सूर्य उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के दसवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों का भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप साहस का परिचय देंगे। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव होगा। इसके साथ ही जीवन में कोई बड़ी खुशखबरी आ सकती है। इसके साथ ही नौकरी के सिलसिले में विदेश यात्राएं भी हो सकती है। उच्च स्तर में विकास करने से आपको खूब लाभ मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी जाने वाली है। विदेशी मुद्रा व्यवसाय करनी की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करें। इससे आपको खूब लाभ मिलेगा और धन कमाने में कामयाब होंगे। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां बनी रहेगी।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि में सूर्य सप्तम भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को अप्रत्याशित धन लाभ मिल सकता है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे और धन इकट्ठा करने में भी कामयाब हो सकते हैं। नौकरी में भी आपके काम की प्रशंसा होगी। आपके कौशल और मेहनत को देखकर कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। करियर के संबंध में विदेश यात्रा के लिए भी जा सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। व्यापार की बात करें, तो उच्च लाभ मिलने की संभावना नजर आ रही है। इसके साथ ही अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे। रिश्तों की बात करें, तो काफी खुशनुमा जाने वाला है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
