Surya Nakshatra Gochar 2024: ग्रहों के राजा सूर्य एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। बता दें कि इस समय सूर्य गुरु की राशि मीन राशि में विराजमान है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में सकारात्मक या फिर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। जहां एक ओर सूर्य मीन राशि में विराजमान है। वहीं वह मार्च माह के अंत में यानी 31 मार्च को सुबह 8 बजे रेवती नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इस नक्षत्र में 13 अप्रैल 2024 तक रहेंगे। इसके बाद अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। बता दें कि रेवती नक्षत्र के स्वामी बुध ग्रह है। ऐसे में सूर्य के साथ बुध का मित्रता का भाव है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आइए जानते हैं सूर्य के रेवती नक्षत्र में प्रवेश करने से किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रेवती नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से आखिरी नक्षत्र है। इस नक्षत्र को धन, महत्वाकांक्षा का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में सूर्य के रेवती नक्षत्र में प्रवेश करने से समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी और धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी।

वृषभ राशि (Vrishbha Zodiac)

सूर्य रेवती नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के ग्यारहवें भाव में विराजमान रहने वाला है। ऐसे में इस राशि के जातकों विशेष लाभ मिलेगा। वित्तीय लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही जीवन में कई तरह के भौतिक सुख भी आ सकते हैं। करियर के क्षेत्र में ये नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है। नौकरी को लेकर कई नए अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही विदेश में नौकरी करने की इच्छा पूरी हो सकती है। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है। बिजनेस में कई गुना अधिक लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति भी अच्छी होने वाली है और पैसों की तंगी से छुटकारा मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी और आपकी सामंजस्य की स्थिति नजर आएगी।

मिथुन राशि(Mithun Zodiac)

सूर्य के रेवती नक्षत्र में जाने से इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपके अंदर आत्मविश्वास और साहस की वृद्धि होगी। इसके साथ ही आपका विदेश जाने का मौका पूरा हो सकता है। करियर की बात करें, तो कुछ नया चमत्कार देखने को मिल सकता है। ऐसे में आपकी तरक्की भी हो सकती है। नौकरी को लेकर कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है। लेकिन भविष्य में इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। व्यापार की बात करें, तो सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन आपको काफी मुनाफा देकर जा सकता है। उच्च स्तर में मुनाफा मिलेगा। आप वर्चस्व स्थापित होगा। इसके साथ ही प्रतिस्पर्धियों के बीच एक मजबूत छवि आपकी उभरेंगी। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो बचत करने में कामयाब हो सकते है।

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन किसी चमत्कार से कम नहीं है। इस राशि के जातकों को अप्रत्याशित धन लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही करियर में आपको काफी लाभ मिल सकता है। उच्च स्तर में विकास के योग बन रहे हैं। करियर के संबंध में विदेश यात्रा का भी मौका मिल सकता है। इसके साथ ही व्यापार में भी खूब लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। अच्छा धन लाभ के साथ बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। रिश्तों की बात करें, तो ईमानदारी से आप इसे निभाएंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छा रहने के संकेत नजर आ रहे हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।