Sun Transit In Aquarius: ग्रहों के राजा सूर्य एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे ही वह करीब एक साल बाद शनि की राशि कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं। बता दें कि सूर्य 13 फरवरी को दोपहर 3 बजकर 31 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। जहां पहले से ही शनि ग्रह विराजमान है। ऐसे में शनि और सूर्य की युति हो रही है। सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश करने के बाद कुछ राशि के जातकों के लिए ये अच्छा साबित नहीं होगा, क्योंकि कुंभ शनि की राशि है और दोनों ग्रहों के बीच शत्रुता का भाव है। ऐसे में इन राशियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान की कमी का भी सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही माता-पिता या फिर बड़ों से वाद-विवाद या फिर कार्यक्षेत्र में कोई न कोई समस्या होती है। आइए जानते हैं सूर्य के कुंभ राशि में जाने से किन राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें…
कर्क राशि (Kark Zodiac)
इस राशि में सूर्य आठवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ सकती है। किसी न किसी कारण तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही एकाग्रता की कमी होगी। नौकरी के संबंध में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें, क्योंकि वह नियंत्रण से बाहर हो सकता है। सहकर्मियों से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। इसके साथ ही व्यापार में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में कड़ी प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन की बात करें, तो पार्टनर से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। इसलिए थोड़ा सोच समझ कर बोलने की कोशिश करें।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि में सूर्य सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को दोस्तों के साथ कुछ गलतफहमियां हो सकती है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो सहकर्मियों के साथ थोड़े से रिश्ते खराब हो सकते हैं। लेकिन करियर में विकास की उम्मीद नजर आ रही है। व्यापार में भी ज्यादा मुनाफे के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अपनी रणनीतियों में बदलाव करना बेहद जरूरी है। आत्मविश्वास की कमी देखने को मिल सकती है। बेकार के खर्चों से परेशान हो सकते हैं। इसलिए वित्त को लेकर थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। किसी कारण जीवन में धन की कमी हो सकती है।
वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)
इस राशि में सूर्य चौथे घर में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को अपनी नौकरी बदलने की नौबत आ सकती है। एकाग्रता की कमी के कारण अपने काम में ठीक ढंग से ध्यान नहीं पाएंगे, जिससे आपके टारगेट पूरे नहीं होगे। इसके साथ ही काम से सिलसिले में अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती है। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो पैसा आप कमाने में काफी कामयाब होंगे लेकिन बचत एक भी नहीं कर पाएंगे। जीवनसाथी के साथ अच्छे रिश्ते नहीं बन पाएंगे, क्योंकि किसी बात को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।