Surya Nakshatra Gochar 2024: वैदिक पंचांग के अनुसार, आज से सूर्य अनुराधा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं और 2 दिसंबर तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अनुराधा नक्षत्र के स्वामी शनिदेव हैं, इसलिए इसका असर हर राशि पर अलग-अलग पड़ेगा। एक तरफ जहां कुछ राशियों को खूब फायदा मिल सकता है तो दूसरी ओर कुछ राशि वाले जातकों को सावधान रहने की जरूरत होगी। ऐसे में आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताएंगे जिन्हें इस नक्षत्र परिवर्तन के दौरान लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से किन-किन राशियों का भाग्य चमकने वाला है।
मेष राशि (Mesh Rashi)
मेष राशि वाले जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। नवविवाहितों को संतान सुख मिल सकता है। नौकरी और बिजनेस में तरक्की होगी और पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। हालांकि कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन मेहनत से सफलता जरूर मिलेगी। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। यात्रा का भी योग बन रहा है।
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
मिथुन राशि वालों के लिए यह समय तरक्की का है। नौकरी या बिजनेस में जो भी प्लानिंग करेंगे, वह सफल होगी। विदेश में नौकरी या पढ़ाई का सपना पूरा हो सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़े बिजनेस वालों को फायदा होगा। यात्रा से भी लाभ मिलेगा। सेहत बेहतर रहेगा।
कन्या राशि (Kanya Rashi)
कन्या राशि वालों को यह गोचर मुश्किल हालात में भी सफलता देगा। मेहनत और हिम्मत से ही कामयाबी मिलेगी। जो भी काम कर रहे हैं, उसे दूसरों से छुपाकर करें। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। पार्टनर के साथ मिलकर कोई निवेश करेंगे तो अच्छा मुनाफा होगा।
धनु राशि (Dhanu Rashi)
धनु राशि वालों के लिए यह समय शानदार रहेगा। विरोधियों पर जीत मिलेगी। कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आमदनी अच्छी रहेगी। करियर में नए मौके मिल सकते हैं। बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ते रहेंगे।
मीन राशि (Meen Rashi)
मीन राशि वालों का मन धार्मिक और सामाजिक कामों में लगेगा। पूजा-पाठ और शुभ कार्यों में भाग लेंगे। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आपके फैसलों की तारीफ होगी। सरकारी नौकरी के चांस बन सकते हैं। विदेश में पढ़ाई की सोच रहे छात्रों को सफलता मिल सकती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।