Surya Gochar in Tula Rashi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा और आत्मा के कारण सूर्य एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। इस समय सूर्य कन्या राशि में विराजमान है। वहीं, 18 अक्टूबर 2023 की दोपहर 01 बजकर 18 मिनट पर तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं। सूर्य के तुला राशि में प्रवेश करने से कई राशियों की किस्मत चमक सकती हैं, तो कई राशियों के जीवन में भूचाल आ सकता है। मान-सम्मान की कमी के साथ धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं सूर्य के तुला राशि में जाने से किन राशियों के जीवन में बढ़ सकती हैं मुश्किलें।
बता दें कि सूर्य तुला राशि में नीच अवस्था में होता है। ऐसे में इनकी स्थिति काफी दुर्बल हो जाती है। ऐसे में सूर्य जातक को अहंकारी बनाने के साथ कठोर, चतुर और ईर्ष्यालु बना देता है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि में सूर्य सातवें भाव में नीच अवस्था में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। नौकरी में अवसर की कमी नजर आएगी। ऐसे में आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों को भी थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है, क्योंकि उच्च अधिकारी आपके काम को नजर अंदाज कर सकते हैं। ऐसे में आप तनाव का सामना कर सकते हैं व्यापार की बात करें, तो धन लाभ के काफी कम योग बन रहे हैं। पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं, तो नुकसान होने के योग नजर आ रहे हैं। अनचाही यात्राओं पर जाना पड़ सकता है।
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि में सूर्य छठे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में कार्यस्थल में आपकी मेहनत पर पानी फिर सकता है। आपके द्वारा किए गए कार्यों में कोई न कोई अड़चन आ सकती है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। कार्यस्थल में थोड़ा माहौल खराब हो सकता है। ऐसे में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अपनी हर बात को किसी दूसरे से बताने से बचें, क्योंकि दूसरा व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि में सूर्य पांचवे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को मानसिक और शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल में भी कोई न कोई परेशानी लगी रहेगी। बेकार के वाद-विवाद में पड़ने से बचें, क्योंकि इससे आपका ही नुकसान हो सकता है। व्यापारियों को भी थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा संभलकर रहें। इससे आपको नुकसान हो सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
