Surya Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य 14 अप्रैल को दोपहर के समय मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं। सूर्य के इस गोचर से मेष, मिथुन, सिंह और वृश्चिक के जातकों को धन लाभ के साथ-साथ किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है।
Surya Gochar 2023:ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा साल में करीब 12 बार राशि परिवर्तन करते हैं। हर बार सभी राशियों के जीवन में शुभ या फिर अशुभ फल पड़ता है। इसी तरह अप्रैल माह में सूर्य ग्रह गोचर करने वाले हैं। ग्रहों के राजा सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं। सूर्य के इस गोचर से कुछ राशियों का भाग्योदय हो सकता है। इसके साथ ही बिजनेस और नौकरी में भी लाभ मिल सकता है। जानिए सूर्य के गोचर से किन राशियों के जीवन पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव।
कब सूर्य कर रहे हैं मेष राशि में प्रवेश?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य 14 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 12 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं। इस राशि में 15 मई को सुबह 11 बजकर 58 मिनट तक विराजमान रहेंगे। इसके बाद वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
सूर्य का गोचर से राशियों पर प्रभाव (Positive Impact Of Surya Gochar On These Zodiac Sign)
मेष राशि ( Mesh Rashi)
सूर्य करीब 1 साल बाद मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। सूर्य के इस गोचर से मेष राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है। करियर में आगे बढ़ने का रास्ता खुल सकता है। इसके साथ ही बिजनेस में अधिक मुनाफा हो सकता है। वहीं, कार्य स्थल में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपके काम को देखते हुए इंक्रीमेंट और पदोन्नति मिल सकती है। पदोन्नति होने पर थोड़ा कार्य भी बढ़ सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
मेष राशि में सूर्य के गोचर करने से इस राशि के जातकों को भी विशेष लाभ मिलने वाला है। आय के नए स्तोत्र खुलेंगे। ऐसे में आमदनी अच्छी खासी होगी। मेहनत करने वाले लोगों को पूरा फल मिलेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
सिंह राशि (Singh Rashi)
सिंह राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है। इस राशि के जातकों को विदेश जाने का भी मौका मिल सकता है। बिजनेस और नौकरी में भी लाभ मिल सकता है। पदोन्नति के योग भी बन रहे हैं। हर क्षेत्र में आपको सफलता हासिल हो सकती है।
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)
सूर्य का गोचर इस राशि के जातकों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है। लंबे समय से जो काम अटका हुआ है, वो अब पूरा होगा। इसके साथ ही हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। करियर में अपना लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। सेहत अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतने वाला है।