Surya Gochar In Dhanu: ग्रहों के राजा सूर्य हर मास राशि परिवर्तन करते हैं। सूर्य के राशि परिवर्तन का असर 12 राशियों के जीवन में सकारात्मक या फिर नकारात्मक पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 16 दिसंबर को सूर्य दोपहर 3 बजकर 47 मिनट पर गुरु की राशि धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं। सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, तो कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से किन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि में सूर्य नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को जीवन में खुशहाली हो सकती है। इसके साथ ही अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगाय़ ऐसे में किसी धार्मिक स्थल में भी जा सकते हैं। पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आप हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। छात्रों के जीवन में भी खुशहाली आ सकती हैं। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। अविवाहितों के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकता है। इसके साथ ही सगाई या फिर रोका करने का प्लान बना सकते हैं। साहस और आत्मविश्वास की वृद्धि होगी, जिससे आपको कार्यक्षेत्र और बिजनेस में अपार सफलता के साथ मुनाफा होगा। भाई-बहन के साथ अच्छा समय बीतेगा।
तुला राशि (Tula Zodiac)
सूर्य धनु राशि में प्रवेश करके इस राशि में तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को लाभ ही लाभ मिल सकता है। अपनी वाणी के कौशल से हर किसी के चहेते बन सकते हैं। पेशेवर जीवन में तरक्की मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। आप अपनी रुचि पर काम करके प्रसन्न होंगे। इसके साथ ही धन लाभ होगा और इसकी बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। प्रोजेक्ट के सिलसिले में आपको कोई यात्रा करनी पड़ सकती है। पिता और माता का सहयोग और प्यार मिलेगा। जीवन में कुछ अच्छा करने की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
इस राशि में सूर्य प्रथम भाव यानी लग्न भाव में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य और सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। सरकार से जुड़े लोगों को उच्च अधिकारी का साथ मिलेगा। अपने निर्णय, नेतृत्व लेने की क्षमता से हर एक क्षेत्र में परचम लहरा सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को भी सफलता हासिल हो सकती है। पेशेवर जीवन की बात करें, तो आपके काम की प्रशंसा होगी। इसके साथ ही आपके काम को देखते हुए पदोन्नति के साथ बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।