Surya Gochar 2022: सूर्य देव कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रह को पद और प्रतिष्ठा का कारक माना जाता है। सूर्य एक माह तक कन्या राशि में रहेंगे यानी कि गोचर करेंगे। सूर्य 17 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य की इस स्थिति से वृषभ राशि, तुला राशि और मकर राशि वाले जातकों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।

आइए जानते हैं इन तीन राशि वाले जातकों को सूर्य की इस स्थिति से क्या परेशानी हो सकती है और उन्हें इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

वृषभ राशि
सूर्य देव के कन्या राशि में गोचर के दौरान वृषभ राशि वाले जातकों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। मानसिक तनाव हो सकता है और बड़े फैसले लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बड़े फैसले इस दौरान न लें, ऐसे करने से हानि की संभावना है। परिवारिक जीवन में भी परेशानियां आ सकती हैं और परिजनों से वाद-विवाद हो सकता है। वहीं कार्यक्षेत्र में भी सहकर्मियों से विवाद हो सकता है। घर- परिवार में चल रहे विवाद से दूर रहें।

तुला राशि
ऐसे में तुला राशि वाले जातको के खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है और कामकाच के कारण घर से दूर जाना पड़ सकता है। छवि का विशेष ध्यान देना होगा, किसी कारणवश छवि प्रभावित न हो पाएं। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। अपने विरोधियों से सावधान रहें,दोस्तों या अन्य किसी से बातचीत के दौरान सावधानी से बात करें और ज्यादा बात करने से बचें।

मकर राशि
इस दौरान राशि वाले जातक मानसिक तनाव से बचें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बाहर के खानें के बचें और घर का बना खाना ही खाएं। खुद को शांत रखें और किसी के साथ बेवजह बहस न करें। पिता से मनमुटाव हो सकता है,ऐसे में कोशिश करें की बेवजह बात में न उलझे और ज्यादा बात करने से बचें। बिना किसी बात को पूरी तरह से समझे अपनी राय मत दें। किसी भी बात को लेकर दूसरे के उपर खुद को हावी मत होने दें।