Surya Dev Mantra: सूर्य देव की पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। ज्योतिष में सूर्य को ऊर्जा, शक्ति और आत्मबल का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य देव की कृपा पाने के लिए रविवार का दिन सबसे शुभ होता है। इस दिन किए गए व्रत, पूजा और मंत्र जाप से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप करियर में तरक्की और मान-सम्मान पाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप सूर्य देव के इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं।
रविवार को करें इन मंत्रों का जाप
अगर आप सूर्य देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो रविवार के दिन विशेष मंत्रों का जाप करना बहुत लाभकारी माना जाता है। ऐसा माना गया है कि अगर आप रविवार के दिन इन मंत्रों का जाप करते हैं तो इससे जीवन में सफलता और खुशहाली आती है। खासतौर पर रविवार के दिन इनका जाप करने से सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। मंत्र इस प्रकार हैं…
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।।
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा ।।
- ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।
- ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:।
- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर: ।।
सूर्य को जल अर्पित करने का महत्व
सूर्य देव की पूजा में अर्घ्य देने की परंपरा सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें लाल फूल, सिंदूर, अक्षत और मिश्री डालकर सूर्य को अर्घ्य देने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। इसके अलावा सूर्य देव को जल चढ़ाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है।
सूर्य पूजा के लाभ
सूर्य देव को ऊर्जा और आत्मविश्वास का स्रोत माना जाता है। इनकी कृपा से व्यक्ति को अपने कार्यों में सफलता और समाज में प्रतिष्ठा मिलती है। मान्यता है कि रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से लाभ मिलता है। वहीं नियमित रूप से सूर्य मंत्रों का जाप करने से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता है।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
