Surya Chandra Yuti 2025: 27 अप्रैल 2025 को एक खास खगोलीय घटना घटने वाली है। दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कल यानी वैशाख अमावस्या पर मेष राशि में सूर्य और चंद्रमा की शक्तिशाली युति बनने वाली है। इस दिन सूर्य अपनी सबसे तेज ऊर्जा में रहेंगे और चंद्रमा के साथ मिलकर एक नया ऊर्जा भरा वातावरण बनाएंगे। ज्योतिष की मानें तो सूर्य और चंद्रमा की युति कुछ राशियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रही है। इस दौरान इन राशियों करियर-कारोबार में बड़ी सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये लकी राशियां…
मेष राशि (Mesh Rashi)
मेष राशि वाले जातकों के लिए यह समय बहुत शुभ रहने वाला है। इस राशि वाले जातकों के किस्मत के ताले खुल सकते हैं। आप अपनी पर्सनैलिटी को नए तरीके से निखारेंगे। नए कामों की शुरुआत में सफलता मिलेगी। करियर में प्रमोशन या नई जिम्मेदारी का मौका भी मिल सकता है। इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिलने के साथ सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है। प्रेम जीवन में भी आपका आकर्षण बढ़ेगा। नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है।
सिंह राशि (Singh Rashi)
सिंह राशि वालों के लिए यह युति बहुत शुभ संकेत दे रही है। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और आप अपने जीवन के लक्ष्य को और अच्छे से समझ पाएंगे। विदेश यात्रा या विदेश में पढ़ाई के अवसर बन सकते हैं। करियर में भी सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा। नेटवर्क के जरिए नए मौके सामने आएंगे। पढ़ाई कर रहे छात्रों को खासतौर पर सफलता मिलने के योग बनेंगे। प्रेम जीवन में रिश्तों में गहराई आएगी और आपसी समझ बेहतर होगी। समाज में भी आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग आपसे प्रेरित होंगे।
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
सूर्य और चंद्रमा की युति कुंभ राशि वाले जातकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध हो सकती है। करियर में खासकर मार्केटिंग, पत्रकारिता या लेखन जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है। नए संपर्क बनेंगे और उनसे आपको नए मौके भी मिल सकते हैं। पढ़ाई कर रहे लोग अपनी स्किल्स में और निखार ला पाएंगे। सिंगल्स के लिए भी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात के संकेत हैं। कुल मिलाकर आपके आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी और लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे।
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
