Neech Bhang Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का विशेष महत्व है। इसे ग्रहों का राजा माना गया है। ये एक ऐसा ग्रह है, जो महीने राशि परिवर्तन करता है। ऐसे में इन्हें एक राशि में दोबारा आने में करीब 12 माह यानी एक साल का वक्त लग जाता है। नवग्रहों में सूर्य को सबसे महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में हो तो उसके जीवन में करियर, धन, रिश्तों में लाभ मिलता है और पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है, साथ ही जीवन में सुख और खुशियों का संचार बना रहता है। अक्टूबर महीने में भी सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ेगा। बता दें कि सूर्य अक्टूबर माह में तुला राशि में प्रवेश करेंगे, जो उनकी नीच राशि मानी जाती है। ऐसे में कुछ राशियों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इसी दौरान सूर्य की युति बुध के साथ होगी, जिससे नीच भंग राजयोग का निर्माण होगा। इस योग के बनने से कुछ राशियों के जातकों को विशेष लाभ और सफलता प्राप्त हो सकती है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 17 अक्टूबर 2025 की दोपहर 01 बजकर 36 मिनट पर सूर्य कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं। जहां पहले से ही बुध विराजमान होंगे। ऐसे में सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा। इसके साथ ही अपनी नीच राशि में सूर्य के होने से एक शुभ ग्रह के साथ युति करने से नीच भंग राजयोग का निर्माण हो रहा है। बुध इस राशि में 25 अक्टूबर तक रहेंगे। ऐसे में ये राजयोग इस तारीख तक बना रहेगा। इस दौरान इन तीन राशियों को उच्च फलों की प्राप्ति हो सकती है।
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
इस राशि में सूर्य दशम भाव में स्थित होंगे, जिससे सूर्य दिग्बली अवस्था में रहेंगे। ऐसे में बुध के साथ सूर्य की युति से बना नीच भंग राजयोग जातकों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकता है। सूर्य के प्रभाव से आत्मबल और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे आप अपने कार्यों में अधिक दृढ़ता से आगे बढ़ पाएंगे। साथ ही, शनि के नौवें भाव में होने से रुके हुए काम पूरे होने या पुनः आरंभ होने के योग बन रहे हैं।
करियर के क्षेत्र में भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, साथ ही वेतन में वृद्धि और पद-प्रतिष्ठा प्राप्त होने के संकेत हैं। नई नौकरी के कई अवसर सामने आ सकते हैं, लेकिन यह आप पर निर्भर करेगा कि आप किस दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। सरकारी और राजनीति से जुड़े लोगों के लिए नीच भंग राजयोग विशेष खुशियां लेकर आ सकता है। सरकारी परियोजनाओं और योजनाओं से लाभ मिल सकता है। जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियों का आगमन होगा। पिता और बॉस का पूरा सहयोग मिलने से आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। 25 अक्टूबर तक बुध के साथ रहने से व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा और उनकी मेहनत का फल मिलेगा, साथ ही, जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलने के योग भी बन रहे हैं।
मीन राशि (Pisces Zodiac)
इस राशि में नीच भंग राजयोग का निर्माण आठवें भाव में हो रहा है, जिससे जातकों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। करियर में बदलाव का समय है और नई नौकरी के अवसर सामने आ सकते हैं, लेकिन किसी भी अवसर को सोच-समझकर ही स्वीकार करें। व्यापार में भी अच्छी सफलता मिलने के योग हैं और जीवन में कई सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं।
इस राजयोग के निर्माण होने के कारण इस राशि के जातकों गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है और सरकार के पास रुका हुआ पैसा मिल सकता है। इसके अलावा लॉटरी, शेयर बाजार, सट्टेबाजी आदि से आकस्मिक लाभ मिलने की संभावना भी बन रही है। जीवन में खुशियों का आगमन होगा और मानसिक संतोष मिलेगा। रिसर्च से जुड़े लोगों को कोई नई उपलब्धि या आविष्कार करने का अवसर मिल सकता है।
सरकारी कामों में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आपके कार्य सफल होंगे। बुध और सूर्य की युति से आय के नए स्रोत खुल सकते हैं। मार्केट, प्रॉपर्टी, ट्रांसपोर्ट, मेडिकल और इंश्योरेंस से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है। लंबे समय से अटके काम अब पूरे होने की संभावना है। हालांकि, माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है, क्योंकि स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। सतर्कता और सावधानी से ही यह समय अधिक लाभकारी रहेगा।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य-बुध के द्वारा बना नीचभंग राजयोग काफी फलदायी साबित हो सकता है। इस राशि के चौथे भाव में बुधादित्य के साथ नीच भंग राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के गृहस्थ जीवन में चली आ रही परेशानियां समाप्त हो सकती है। माता के साथ आपके संबंध अच्छे बन सकते हैं। घर में सुख-शंति बनी रहेगी। पार्टनर के साथ भी अच्छा वक्त बीतेगा।
इस राशि के जातकों को जमीन जायदाद के मामले में भी काफी लाभ मिल सकता है। निवेश करना लाभकारी हो सकता है। इसके साथ ही अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं। लंबे समय से जो काम करना चाहते, तो उसमें अब सफलता हासिल हो सकती है। आपको कई क्षेत्रों में अपार सफलता हासिल हो सकती है।
अगस्त माह का तीसरे सप्ताह सूर्य और शुक्र अपनी राशि बजलने वाले हैं, जिससे कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे बुध के साथ युति करके लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे। इसके साथ ही सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे केतु के साथ युति करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।