Venus And Sun Ki Yuti: ज्योतिष शास्त्र अनुसार 13 फरवरी को ग्रहों के राजा सूर्य देव कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। वहीं 7 मार्च को धन के दाता शुक्र ग्रह कुंभ में गोचर करेंगे। जिससे कुंभ राशि में शुक्र और सूर्य का संयोग बन रहे हैं। ऐसे में इस प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय धन -दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही सूर्य और शुक्र ग्रह की कृपा से हर कार्य में सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और शुक्र की युति लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं नौकरी पेशा जातकों को नए अवसर मिलेंगे और आय के अन्य स्रोत भी मिलेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं नया कार्य शुरू करने के लिए समय अनुकूल है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
सूर्य और शुक्र की युति वृश्चिक राशि के लोगों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। साथ ही कई प्रभावशाली लोगों से आपकी मुलाकात होगी और हर जिम्मेदारी को अच्छे से पूरा कर पाएंगे। ग्रहों के शुभ संयोग से आपके लिए आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही अगर आपका प्रेम- संबंध चल रहा है तो उसमें सफलता मिल सकती है। वहीं अगर आप छात्र हैं तो आप किसी उच्च संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और शुक्र का संयोग अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। साथ ही सुख सुविधाएं बढ़ेंगी। वहीं आप इस समय कोई वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप रियल स्टेट, प्रापर्टी, जमीन- जायदाद, मेडिकल और होटल लाइन से संबंधित कार्य करते हैं तो आपको इस समय अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपके माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। साथ माता के सहयोग से धन की प्राप्ति हो सकती है।