Surya And Shani Conjunction 2025: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक साल 2025 की शुरुआत में सूर्य ग्रह की शनि देव के साथ युति बनेगी। इन दोनों ग्रहों की युति कुंभ राशि में बनेगी। जिसका असर मानव जीवन और देश दुनिया पर देखने को मिलेगा। ज्योतिष अनुसार इन दोनों ग्रहोंं में शत्रुता का भाव है। लेकिन कुछ राशियों को फिर भी इस युति से लाभ होगा। इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…

सिंह राशि (Leo Zodiac)

आप लोगों के लिए शनि और सूर्य की युति लाभदायक साबित हो सकती है। क्योंकि शनि देव ने आपकी राशि से सप्तम भाव पर संचरण करके शश राजयोग बनाया है। साथ ही सूर्य देव आपकी राशि के स्वामी हैं। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। साथ ही आपकी दैनिक इनकम में बढ़ोतरी होगी। वहीं आय के नए माध्यम बनेंगे। व्यापारिक यात्राएं लाभदायक होंगी, जिससे नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत हो सकती हैं। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।

मेष राशि (Aries Zodiac)

शनि और सूर्य का संयोग मेष राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं निवेश लाभदायक सिद्ध होंगे, अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। नौकरी में प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। साथ ही जो लोग एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का बिजनेस करते हैं, उनको लाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी के लाभ हो सकता है।

वृष राशि (Taurus Zodiac)

आप लोगों के लिए शनि और सूर्य का संयोग शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से करियर और कारोबार के स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही नौकरी में इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन के योग बनेंगे। बॉस और अधिकाई आपसे प्रसन्न रहेंगे। कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा। वहीं इस दौरान कारोबारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं कारोबार का विस्तार हो सकता है। वहीं इस अवधि में बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है।