Surya And Rahu Ki Yuti: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करके शुभ और अशुभ योग का निर्माण करते हैं। जिसका असर देश- दुनिया सहित मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें 14 मार्च को मीन राशि में राहु और सूर्य की युति बनने जा रही है, जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और राहु की युति लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए माध्यम बन सकते हैं। वहीं इस दौरान आपको निवेश से आपको अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपको शेयर बाजार सट्टा और लॉटरी में अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
सूर्य और राहु का संयोग आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस अवधि में आपको काम- कारोबार में शानदार सफलता मिल सकती है। साथ ही जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको नई नौकरी मिल सकती है। वहीं आपको कारोबार में पैसा कमाने के कई अवसर मिलेंगे और नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही इस समय आपको धन कमाने के नए अवसर मिलेंगे।
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और राहु की युति शुभ फलदायी सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं इस समय आप नया कार्य शुरू कर सकते हैं। साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपके धन में कई गुना वृद्धि होगी। परिवार के लोगों का साथ मिलेगा। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही इस अवधि में अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।