Budhaditya Rajyog In Kanya: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अन्य ग्रहों के साथ युति का निर्माण करते हैं। जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर खासतौर पर पड़ता है। आपको बता दैं कि बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग बनने जा रहा है। क्योंकि सूर्य देव 16 सितंबर को कन्या में प्रवेश करेंगे। तो वहीं बुध देव 23 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे इन दोनों ग्रहों की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा। जिससे कुछ राशियों को आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपको नए और बेहतरीन प्रॉजेक्ट प्राप्त होंगे और यह वक्त आपके जीवन में सकारात्मकता को बढ़ाने वाला माना जा रहा है। नौकरी में काम के अच्छे अवसर आएंगे और आपको अचानक से रुका पैसा मिल सकता है। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही इस अवधि में आपको मान- सम्मान की प्राप्ति होगी।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
बुधादित्य राजयोग का बनना सिंह राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के धन और वाणी स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ होगा। साथ ही आप धन की बचत कर पाएंगे और बिजनस में भी आपको कई गुना लाभ होगा। आपके जीवन में प्रगति के नए रास्ते खुलेंगे और आपकी योजनाएं सफल होंगी। साथ ही आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग प्रभावित होंगे। वहीं नौकरी और कारोबार में मनचाही सफलता मिलेगी और आपको अचानक से रुका पैसा मिलने से कई योजनाएं पूर्ण होंगी।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही करियर में अचानक से ग्रोथ हासिल होगी और आपके वेतन में बढ़ोतरी होगी। आपको व्यापार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे। कारोबार में खूब मुनाफा हो सकता है। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नौकरी मिल सकती है। वहीं इस दौरान कारोबारियों को व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है।