Budhaditya Rajyog In Makar: ज्योतिष शास्त्र में कई शुभ और राजयोगों का जिक्र मिलता है। ये राजयोग अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में स्थित हो तो व्यक्ति अति धनवान होता है। साथ ही उनको समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है। आपको बता दें कि 14 जनवरी को सूर्य देव मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं और वहीं 24 जनवरी को बुध ग्रह मकर राशि में संचरण करेंगे। जिससे मकर राशि में बुधादित्य राजयोग का बनेगा। ऐसे में इस राजयोग का प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनकी इस समय किस्मत पलट सकती है। साथ ही इन लोगों को मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

तुला राशि (Tula Zodiac)

बुधादित्य राजयोग का बनना तुला राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आप लोगों की राशि से चतुर्थ स्थान पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही वहीं इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। वहीं इस अवधि में आपको करियर में कोई नया अवसर मिल सकता है । वहीं आपको धन के निवेश में बेहतर रिटर्न मिलेगा। साथ ही अगर आप प्रापर्टी, रियल स्टेट, मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ा काम- कारोबार करते हैं, तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको माता का सहयोग प्राप्त होगा।

मकर राशि (Makar Zodiac)

बुधादित्य राजयोग आप लोगों के लिए सुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से लग्न स्थान पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। साथ ही समाज में आप लोकप्रिय होंगे। साथ ही आपका आत्मविश्वास इस दौरान बढ़ेगा। वहीं शादीशुदा जातकों का रिश्ता अपने पार्टनर के साथ मजबूत होगा। वहीं अच्छा तालमेल रहेगा। वहीं आपके लिए यह अवधि करियर में विशेष सफलता प्रदान कर सकती है। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही इस दौरान अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से धन भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपके लिए यह समय आर्थिक रूप से बेहद शुभ रहेगा। नई प्रॉपर्टी खरीदने या निवेश करने का योग है। लंबे समय से चल रहे वित्तीय विवाद समाप्त होंगे। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस दौरान आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे।