Budhaditya Rajyog In Scorpio: वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह ने 29 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर लिया है और इसके साथ ही 17 नवंबर को ग्रहों के राजा सूर्य देव वृश्चिक राशि में संचरण करने जा रहे हैं। जिससे वृश्चिक राशि में सूर्य और बुध ग्रह की युति का निर्माण होने जा रहा है। ऐसे में इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ हो सकता है। साथ ही मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…

तुला राशि (Tula Zodiac)

आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही तुला राशि के लोग इस महीने नौकरी के लिए दिए जाने वाले इंटरव्‍यू में भी सफलता प्राप्‍त कर लेंगे। जो लोग अभी तक अच्‍छा पार्टनर नहीं खोज पाए हैं उनके लिए यह महीना जीवन में नई खुशियां लकर आ सकता है। वहीं इस दौरान आपका कम्युनिकेशन मजबूत होगा। जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस दौरान आप धन की सेविंग कर पाएंगे। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

मकर राशि (Makar Zodiac)

बुधादित्य राजयोग का बनना मकर राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में इजाफा होगा। साथ ही धन के नए स्त्रोत बनेंगे। वहीं आपको कारोबार में कमाई करने के लिए अच्‍छे मौके मिलेंगे। आपके धन में वृद्धि होगी और भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही निवेश से लाभ होगा साथ ही आपको इस दौरा संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही इस अवधि में आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है। 

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)

आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से करियर और कारोबार के भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में आपको अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही जो लोग बेरोजगार हैं, उनको लाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान व्यापारियों को अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही कोराबार का विस्तार हो सकता है। साथ ही आपके लिए तरक्‍की के शानदार योग बन रहे हैं और आप जो भी नया करने के बारे में सोच रहे हैं, आगे चलकर आपका यह फैसला लाभ देने वाला साबित होगा।