Chaturth Dasham Yog: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और राजयोग बनाते हैं। जिसका प्रभाव देश- दुनिया और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 15 जनवरी दिन सोमवार को चंद्रमा मीन राशि में संचरण करेंगे और सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर गए हैं। वहीं सूर्य और गुरु एक दूसरे से चौथे व दसवें भाव में मौजूद रहेंगे, जिससे सूर्य गुरु का चतुर्थ दशम योग बन रहा है। ये योग लगभग 10 साल बाद बन रहा है। जिससे इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इनको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए चतुर्थ दशम योग लाभकारी साबित हो सकता है। इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही कार्यों की सिद्धि होगी। वहीं धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। लाभ प्राप्ति के लिए आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी और करियर में तेजी से आगे बढ़ेंगे। साथ ही आप किसी कोई वाहन या प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। वहीं आपकी कार्य करने की शैली में निखार आएगा। साथ ही आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उनका वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
चतुर्थ दशम योग आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस समय आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही निवेश से भी लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और फिट महसूस करेंगे। साथ ही जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। वहीं अगर आप नौकरी कर रहे हैं, तो आपको कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए चतुर्थ दशम योग करियर और कारोबार के लिहाज से शुभ साबित होगा। इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिलेगी। साथ ही अगर आप खुद का बिजनस कर रहे हैं तो उसे और आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे। साझेदारी में बिजनस करने वालों के पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल रहेगा वहीं जो मनोकामना की पूर्ति होगी। साथ ही इस समय आपको किस्मत का भी साथ मिलेगा। वहीं आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं, जो शुभ रहेंगी।