Budhaditya Rajyog In Tula: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल अवधि पर गोचर करके शुभ और अशुभ योग बनाते हैं। जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि सूर्य 17 अक्टूबर को तूला राशि में गोचर करने वाले हैं और वहीं बुध ग्रह 10 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में 1 साल बाद शुक्र के घर में बुध और सूर्य की युति बनने जा रही है। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और बुध की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान आपको धन कमाने के नए साधन प्राप्त होंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। वहीं इस दौरान आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा। वहीं इस अवधि में आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही रसूखदार लोगों के साथ आपके संबंध बनेंगे।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और बुध का संयोग अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस अवधि में धन कमाने के कई अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। वहीं बिजनस करने वाले लोगों को इस दौरान कमाई करने के कई बेहतरीन मौके हासिल होंगे और इससे आपकी आय में वृद्धि होगी। साथ ही इस अवधि में बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशी लोगों की पदोन्नति हो सकती है। वहीं इस समय आपके पिता के साथ संबंध पहले से बेहतर होंगे।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
सूर्य और बुध की युति आप लोगों के लिए शुभ फलदायी सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही आपको अप्रत्याशित लाभ होगा और समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। वहीं आपका पारिवारिक जीवन सुखमय होगा और आपको समृद्धि हासिल होगी। आपको कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस समय आपके अटके हुए कार्य बनेंगे। साथ ही इच्छाओं की पूर्ति होगी।
