Budhaditya Rajyog In Taurus: वैदिक ज्योतिष मुताबिक ग्रह एक निश्चित समय अवधि पर गोचर करके शुभ और अशुभ योग का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि सूर्य ने वृष राशि में गोचर कर लिया है और वहीं बुध ग्रह 31 मार्च को वृष राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में 1 साल बाद शुक्र के घर में बुध और सूर्य की युति बनने जा रही है। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और बुध ग्रह की युति लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव में बनेगी। इसलिए इस समय नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन होने के योग हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा पद मिल सकता है। साथ ही आपकी लोकप्रियता में वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं इस दौरान आपको समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
सूर्य और बुध की युति कर्क राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संंयोग आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही वित्तीय स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। इस दौरान किया गया निवेश आपको दोगुना लाभ देने वाला है। वहीं अगर आप व्यापारी हैं तो इस समय कोई बड़ी व्यवसायिक डील हो सकती है। वहीं इस समय आपको संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और बुध की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से करियर और कारोबार के भाव में बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा जातकों को इस अवधि में कोई बड़ी सफलता मिलेगी। साथ ही आपको इस दौरान कई सारे शानदार मौके भी मिलने वाले हैं। वहीं इस अवधि में व्यापारी लोगों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही कारोबार का विस्तार हो सकता है। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है।