Surya Arun Kendra Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर दृष्टि पड़ती है, जिससे और शुभ योगों का निर्माण होता है। सूर्य को मान-सम्मान, नेतृत्व क्षमता, ऊर्जा, आत्मा और पिता का कारक माना जाता है। ऐसे में इसकी स्थिति पर बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि 12 फरवरी को देर रात 12 बजकर 57 मिनट पर सूर्य और अरुण एक-दूसरे से 90 डिग्री पर होंगे, जिससे केंद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस राजयोग का निर्माण होने से इन तीन राशियों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं सूर्य-अरुण का बना केंद्र राजयोग किन राशियों के लिए होगा लकी…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य भी इस दिन सुबह के समय मकर राशि में विराजमान रहेंगे और रात 10 बजे को कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। क्रांतिकारी ग्रह अरुण मेष राशि में विराजमान रहेंगे।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य- अरुण का केंद्र राजयोग इस राशि के जातकों के लिए काफी अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को प्रगति के साथ-साथ कई अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही दोस्तों और सहयोगियों का पूरा साथ मिल सकता है। करियर के क्षेत्र में आपको उच्च लाभ मिल सकता है। आपके उत्कृष्ट लाभ मिलने के काफी अधिक चांसेस नजर आ रहे हैं। पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। इसके अलावा पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में काफी मुनाफा मिलने के चांसेस नजर आ रहे हैं। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है।
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए केंद्र राजयोग अनुकूल साबित हो सकती है। इस राशि के जातकों को अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक हो सकता है। ऐसे में इस राशि के जातक कई धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं। करियर के क्षेत्र में भी काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को उनके काम की सराहना मिलेगी और ऐसे में बॉस खुश हो सकता है। ऐसे में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान की वृद्धि हो सकती है।
वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)
सूर्य-अरुण का बना केंद्र योग वृश्चिक राशि के जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को सुख-सुविधाओं की वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही आपको प्रॉपर्टी से काफी बड़ा मुनाफा होने के योग बन रहे हैं। नौकरी में भी नए अवसर मिल सकते हैं। इससे आप संतुष्ट नजर आ सकते हैं। व्यापारियों को पारंपरिक बिजनेस की तुलना में शेयर मार्केट से काफी अधिक मुनाफा मिल सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। आप अपने रिश्तों को पूरी ईमानदारी से निभा पाने में सफल हो सकते हैं।
कर्मफल दाता हर ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं। इसके साथ ही वह समय-समय पर अपनी स्थिति में भी बदलाव करते रहते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में जरूर पड़ता है। ऐसे ही शनि करीब 30 साल बाद मीन राशि में उदित होने वाले हैं। जिसके कारण 3 तीन राशियों की किस्मत चमक सकती है। जानें इन राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।