Sunela Ratana: रत्न शास्त्र में हर एक रत्न का अपना-अपना महत्व है और वह किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर एक जातक के जीवन में ग्रह और नक्षत्रों की खास प्रभाव होता है। इनका असर नौकरी-बिजनेस से लेकर आर्थिक, शारीरिक, मानसिक आदि चीजों पर देखने को मिलता है। अगर किसी जातक की कुंडली में किसी ग्रह की स्थिति खराब होती है, तो उसके दुष्प्रभावों को कम करने उपायों के साथ-साथ रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। ऐसे ही अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होती है, तो पुखराज धारण करने की सलाह दी जाती है। लेकिन पुखराज अधिक महंगा होने के हर कोई धारण नहीं कर सकता है। ऐसे में आप पुखराज का उपरत्न सुनहला रत्न धारण कर सकते हैं। इस रत्न को धारण करने से जीवन में सुख-शांति, धन-संपदा आती है। आइए जानते हैं सुनहला रत्न पहनने के लाभ, किन राशियों के लिए लाभकारी और धारण करने की विधि…

रत्न शास्त्र के अनुसार, हर रत्न किसी न किसी ग्रह से संबंधित होता है। ऐसे में रत्न धारण करने से पहले ज्योतिषाचार्यों से जरूर पूछना चाहिए, क्योंकि हर राशि के जातकों को पहनने से अशुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।

सुनहला रत्न धारण करने के लाभ

रत्न शास्त्र के अनुसार, सुनहला रत्न धारण करने से जीवन में खुशियों दी दस्तक होती है।

  • इस राशि को धारण करने से कुंडली में गुरु बृहस्पति के दुष्प्रभाव काफी हद तक कम हो जाते हैं।
  • सुनहला रत्न धारण करने से अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक होता है। इसके साथ ही व्यक्ति ध्यान, चेतना के माध्यम से जीवन में खुशियां पाता है।
  • इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति को हर तरह के दुखों से छुटकारा मिल जाता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
  • सुनहला रत्न धारण करने से अनिद्रा, त्वचा संबंधी समस्या, प्रजनन, पाचन तंत्र आदि से भी निजात मिल जाता है। इसके साथ ही अन्य स्वास्थ्य समस्याएं दूर हो जाती है।
  • प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए ये लाभकारी हो सकती है। इससे एकाग्रता बढ़ती है और आलस्य से निजात मिलती है।
  • व्यापार और नौकरी में खूब तरक्की के साथ-साथ मुनाफा हो सकता है। करियर में आगे बढ़ने के कई अवसर मिल सकते हैं।
  • सुनहला रत्न धारण करने से व्यक्ति को अपार धन-संपदा, वैभव, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

किन राशियों को धारण करना चाहिए सुनहला रत्न

रत्न धारण के अनुसार, सुनहला रत्न मेष, सिंह और तुला राशि के जातक धारण कर सकते हैं। वहीं मकर, कन्या और वृषभ राशि के जातकों को बिल्कुल भी धारण नहीं करना चाहिए।

सुनहला रत्न धारण करने की विधि

पुखराज के उपरत्न सुनहला रत्न को धारण करने के लिए सबसे अधिक दिन गुरुवार का होता है, क्योंकि ये दिन गुरु बृहस्पति का माना जाता है। इस रत्न को सोने या फिर अष्टधातु में बनवाना चाहिए। गुरुवार के दिन एक तांबे के पात्र में गाय का कच्चा दूध लें। इसके साथ ही इसमें गंगाजल, घी, शहद और तुलसी डाल दें। इसके बाद इसमें सुनहला रत्न डाल दें। फिर ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रूं गुरुवे नमः मंत्र का 108 बार जाप कर लें। इसके बाद इससे रत्न को निकाल लें। फिर इसे दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में पहन लें।

ग्रहों के राजकुमार बुध को व्यापार, बुद्धि, बौद्धिक क्षमता, शिक्षा का कारक माना जाता है, जो एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। बुध जल्द ही उदित होने वाले हैं, जिससे 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य पड़ेगा। लेकिन इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। जानें इन राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।