Shukraditya And Budhaditya Yog: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रहों के राज सूर्य 16 जुलाई कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां पहले से ही धन के दाता शुक्र और बुध ग्रह स्थित हैं। ऐसे में आपको बता दें कि कर्क राशि में सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह की युति से बेहद शुभ योग के निर्माण हो रहे हैं। जिसमें सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग, तो दूसरी तरह सूर्य और शुक्र की युति से शुक्रादित्य योग बनने जा रहा है। साथ ही इन योगों का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन इन राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही नई नौकरी के साथ कारोबार में अच्छा लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य और शक्रादित्य राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और भाग्य का पूरा साथ मिलेग। साथ ही इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा वहीं सेहत में भी सुधार होगा। साथ ही इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। वहीं इस समय आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं धन कमाने के कई बेहतरीन अवसर मिलेंगे और धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे। इस अवधि में जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं। साथ ही इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छा लाभ होगा।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
बुधादित्य और शुक्रादित्य राजयोग का बनना कन्या राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय़ में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं पकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी और जमीन व वाहन खरीदने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आपको अच्छा लाभ होगा। वहीं जो लोग एक्पोर्ट और इंपोर्ट का बिजनेस करते हैं तो उनको अच्छा लाभ हो सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगोंं के लिए बुधादित्य और शुक्रादित्य राजयोग का बनना शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से करियर और कारोबार के भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए कार्य-व्यापार में आपको अपार सफलता मिलेगी और आमदनी में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलेगी, जिससे आपके बैंक बैलेंस में अच्छी बढ़ोतरी होगी। साथ ही इस समय बेरोजागार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। साथ ही इस समय आपके पिता के साथ संबंधों में मजबूती देखने को मिलेगी।