Surya Ketu Shukra Yuti in Kanya Rashi: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक 18 साल बाद कन्या राशि में मान- सम्मान के दाता सूर्य, वैभव और ऐश्वर्य के दाता शुक्र और छाया ग्रह केतु का सयोग बनने जा रहा है। दरअसल सूर्य ग्रह 18 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जहां पहले से ही शुक्र और केतु ग्रह विराजमान हैं। ऐसे में इन तीनों ग्रहों के पास आने त्रिग्रही योग का भी निर्माण होगा। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन लोगों को धन- दौलत की प्राप्ति होगी। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र, सूर्य और केतु की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से 12वें भाव में बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान नौकरी पेशा जातक कार्यक्षेत्र में अपनी पहचान बना सकेंगे और कई कार्य पूरे होंगे। इस अवधि में तुला राशि वालों को समय-समय पर आकस्मिक धन लाभ होता रहेगा और आपके बैंक बैलेंस में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इस समय आपके आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं इस दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही सोची हुआ योजनाएं पूर्ण हो सकती है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
शुक्र, सूर्य और केतु का संयोग धनु राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत से आप धन कमाने में सफल रहेंगे। वहीं किसी पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा। अगर आप नया बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो ग्रहों के शुभ प्रभाव से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। वहीं इस दौरान आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो इस अवधि में पैसा मिलने की संभावना बन रही है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र, सूर्य और केतु का संयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही सामाजिक व धार्मिक कार्यों के करने से समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा और धन से संबंधित समस्या भी दूर होगी। वहीं इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वहीं इस अवधि में आपकी सेहत में अच्छा सुधार आएगा और कई कार्य पूरे भी होंगे। साथ ही परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और सेहत भी अच्छी रहेगी। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा।