Surya Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य आज मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। बता दें कि आज यानी 15 मई को सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही इस राशि में 15 जून को शाम 6 बजकर 7 मिनट रहेंगे। इसके बाद कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शुक्र की राशि में प्रवेश करने से कई राशियों को लाभ मिलेगा, तो कई राशियों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। जानिए सूर्य के गोचर से 12 राशियों पर प्रभाव।
मेष राशि
इस राशि में सूर्य दूसरे भाव में प्रवेश कर रहे हैं और इस राशि में सूर्य पांचवे भाव के स्वामी है। इसलिए इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश करना थोड़ा मुश्किल बढ़ा सकता है। इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य और करियर को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। करियर को लेकर थोड़ा सतर्क रहें। इसके साथ ही कार्य स्थल में अपने काम से मतलब रखने की कोशिश करें। इसके साथ ही शत्रु आपके ऊपर हावी हो सकते हैं।
वृषभ राशि
इस राशि में सूर्य पहले भाव में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि के जातकों के लिए भी यह अनुकूल साबित नहीं होगा। लव लाइफ और वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके साथ ही परिवार के ऊपर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।
मिथुन राशि
इस राशि में सूर्य द्वादश भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हर काम में रुकावट आ सकती है, लेकिन बेकार में परेशान होने से बचना चाहिए।
कर्क राशि
सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करने के साथ इस राशि में नौवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर शुभ साबित हो सकता है। समाज में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही धन लाभ के भी पूरे आसार है।
सिंह राशि
सूर्य का ये गोचर इस राशि के लिए प्रभावशाली साबित हो सकता है, क्योंकि इस राशि में सूर्य प्रथम भाव के स्वामी है और वह गोचर करके दशम भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर में तरक्की मिलेगी। इसके साथ ही सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता हासिल हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को भी पदोन्नति और इंक्रीमेंट मिल सकता है।
कन्या राशि
इस राशि में सूर्य बारहवें भाव के स्वामी है और वह इस राशि में सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को बिजनेस और नौकरी में सफलता हासिल हो सकती है। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं।
तुला राशि
इस राशि में सूर्य बारहवें भाव के स्वामी है और वह वृषभ राशि में गोचर करते हुए इस राशि में अष्टम भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए यह माह मिला-जुला रहने वाला है। जहां दोस्तों के साथ संबंध अच्छे होंगे और हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। वहीं, स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की बेहद जरूरी है।
वृश्चिक राशि
इस राशि में सूर्य गोचर करके सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके साथ ही अपनी वाणी में कंट्रोल रखें, क्योंकि इसके कारण बनते हुए रिश्ते और काम बिगड़ सकते हैं। इसके साथ ही तनाव का सामना करना पड़ सकता है
धनु राशि
सूर्य नवम भाव के स्वामी है और वह षष्टम भाव में प्रवेश कर गए हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को सफलता हासिल होगी। लेकिन इस राशि के जातक वाणी को लेकर सतर्क रहें, क्योंकि इससे वाद-विवाद बढ़ सकता है। इसके साथ ही सरकारी क्षेत्र में लाभ मिल सकता है।
मकर राशि
इस राशि में सूर्य पंचम भाव में होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को लव लाइफ और वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से पेट संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
कुंभ राशि
इस राशि में सूर्य चतुर्थ भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहने वाला है। इस राशि के जातकों का परिवार के साथ अच्छा समय बीत सकता है। समाज में मान-सम्मान के साथ धन-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति और इंक्रीमेंट मिल सकता है।
मीन राशि
इस राशि में सूर्य होकर करके तृतीय भाव में रहेंगे। यह गोचर इस राशि के जातकों के लिए अच्छा साबित होने वाला है। साहस और पराक्रम मिलेगा। रचनात्मक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता हासिल हो सकती है। जीवनसाथी के साथ भी अच्छा समय बीतेगा।