Surya Purva Phalguni Nakshatra Gochar: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर नक्षत्र के साथ राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि सूर्य ग्रह 30 सितंबर दिन शुक्रवार को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं। पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं, जो फिलहाल इसी नक्षत्र में विराजमान हैं। ऐसे में सूर्य देव के नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका इस समय भाग्य चमक सकता है। साथ ही इनकी धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। साथ ही धन प्राप्ति के नए नए मार्ग मिलेंगे और बिजनस में सफलता प्राप्त करने में कामयाब भी होंगे। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे और परिवार का हर कदम पर साथ भी मिलेगा। वहीं इस दौरान पार्टनरशिप का व्यापार करके वाले लोगों को अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही इस समय इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं आपकी कार्यकरने की शैली में निखार होगा।
मेष राशि (Aries Zodiac)
सूर्य देव का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपकी आय में बढ़ोतरी होगी। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बनेंगे। वहीं नौकरी पेशा जातकों को ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है और दूसरे स्थान से नौकरी का अच्छा प्रस्ताव भी मिल सकता है, जिससे आपकी सैलरी में भी वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर जूनियर और सीनियर का साथ मिल सकता है। वहीं इस समय व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस अवधि में आप छोटी या बड़ी यात्राएं कर सकते हैं।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद साबित हो सकता है। इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा। जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं बिजनस में आय में बढ़ोतरी के नए स्रोत प्राप्त होंगे और अपने क्षेत्र में वर्चस्व प्राप्त करेंगे। साथ ही इस समय आपको भाग्य मिलेगा। वहीं जो अटके हुए कार्य थे वो बनेंगे। साथ ही इस समय आपकी कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है। वहीं आपके कई प्रभावशाली लोगों से जान पहचान बढ़ेगी, जिसका निकट भविष्य में आपको फायदा भी मिलेगा।
