Sun Transit In Meen: ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं। आत्मा के कारक सूर्य के राशि परिवर्तन करने का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही सूर्य 14 मार्च 2024 को 12 बजकर 23 मिनट पर  गुरु की राशि यानी मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। जहां पहले से ही राहु ग्रह विराजमान है। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति हो रही है। मीन राशि में सूर्य के होने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं सूर्य के मीन राशि में जाने से किन राशियों की बढ़ सकती है मुश्किलें…

मेष राशि (Mesh Zodiac)

सूर्य का मीन राशि में जाना मेष राशि के जातकों के लिए अनुकूल साबित नहीं होगा। इस राशि में सूर्य बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। जिसे हानि का घर कहा जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को छोटे से काम के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। इसके साथ ही अपने लक्ष्यों को पाने में कई तरह की अड़चन आ सकती है। ऐसे में आप काफी तनाव में रह सकते हैं। करियर के क्षेत्र में भी यह अवधि अनकुल साबित नहीं हो रही है। नौकरी में अधिक दबाव झेलना पड़ सकता है। ऐसे में कई तरह की परेशानियां हो सकती है। आपके सहकर्मी आपकी रुकावटों का कारण बनेंगे। कड़ी मेहनत करने के बावजूद आपके वरिष्ठ अधिकारी प्रसन्न नहीं होंगे। व्यापार से जुड़े लोगों को भी असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही शेयर मार्केट में भी पैसा सोच-समझकर ही लगाएं। रिश्तों की बात करें, तो जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

इस राशि में सूर्य अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के रिश्तों में खटास आ सकती है। इसके साथ ही व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी लाभ मिल सकता है। करियर की बात करें, तो ऑफिस का माहौल थोड़ा खराब हो सकता है। इसके साथ ही सहकर्मियों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। इसलिए अपने काम से मतलब रखें, तो बेहतर होगा। व्यापार की बात करें, तो अधिक मुनाफा न मिलने के आसार नहीं नजर आ रहे है। इसके साथ ही बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं। पैसा खर्च करते समय थोड़ी सावधानी बरतें, वरना कर्ज लेने तक की नौबत आ सकती है।

वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)

इस राशि में सूर्य पांचवे भाव में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ी सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में अधिक दबाव महसूस कर सकते हैं। इसके साथ ही नौकरी बदलने तक की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। काम के सिलसिले में अधिक यात्राएं भी करनी पड़ सकती है। धन लाभ तो होगा, लेकिन बचत बिल्कुल भी नहीं कर पाएं। इसके साथ ही परिवार से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। जीवन में कई चिताएं होगी। इससे आप अच्छे खास परेशान रहेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता हैं। ऐसे में आपको तालमेल बिठाने के लिए अधिक प्रयास करना पड़ सकता है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।