Sun Transit in Pisces 2022:  ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब भी कोई ग्रह गोचर या उदय होता है, तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजा सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में 14 अप्रैल को गोचर कर लिया है। ज्योतिष में सूर्य को मान- सम्मान और प्रतिष्ठा का कारक कहा जाता है। इसलिए सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं जिनको विशेष धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं…

मिथुन राशि: आपके लिए सूर्य का राशि परिवर्तन लाभकारी सिद्ध हो सकता है। साथ ही इस समय आपको व्यापार में आशातीत सफलता मिलेगी। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से 11वें स्थान में गोचर करेंगे, जिसको आय का भाव कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में वृद्धि हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत भी बनेंगे। व्यवसायिक नए संबंध बन सकते हैं। वहीं बिजनेस में नई डील फाइनल कर सकते हैं। साथ ही व्यापार में मुनाफा अच्छा होगा।

कर्क राशि: आपकी गोचर कुंडली में सूर्य देव दशम भाव में गोचर करेंगे। जिसे नौकरी और करियर का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है या फिर आपका इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है। कारोबार में आपको इस दौरान अच्छा धनलाभ हो सकता है। कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव हैं और ज्योतिष के अनुसार चंद्र ग्रह और सूर्य देव में मित्रता का भाव है। इसलिए आपको सूर्य देव का गोचर आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।

मीन राशि: आपकी गोचर कुंडली से सूर्य देव दूसरे स्थान में गोचर करेंगे, जिसको धन और वाणी का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। जिन लोगों का करियर वाणी से संबंधित से उनको भी यह समय शानदार रहने वाला है। वाहन और जमीन, जायदाद के क्रय- विक्रय के लिए समय अच्छा है। राजनीति में सफलता मिल सकती है और कोई पद आपको मिल सकता है। साथ ही मीन राशि के लोगों पर शादी का प्रस्ताव आ सकता है।