Surya Transit In Dhanu: सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना जाता है। सूर्य देव जब भी गोचर करते हैं तो उनका प्रभाव देश- दुनिया और मानव जीवन पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि सूर्य देव (Surya Dev Transit In Dhanu Zodiac) 16 दिसंबर को धनु राशि (Dhanu Rashi) में प्रवेश करने जा रहे हैं। जो उनके मित्र गुरु की राशि है। इसलिए इस गोचर का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय अच्छा धनलाभ और करियर में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…

मेष राशि: आप लोगों के लिए सूर्य देव (Sun Planet Gochar) का गोचर नवम भाव में होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस समय आपके विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। मतलब अगर आप छात्र हैं तो पढ़ाई या करियर के चलते विदेश की ओर भी रुख कर सकते हैं। साथ ही इस समय कारोबार में आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं नौकरीपेशा और कोराबारी दोनों तरह के जातकों को जबरदस्त लाभ मिलने की संभावना है। इस समय आप लोग एक माणिक्य रत्न धारण कर सकते हैं तो आपके लिए लकी स्टोन साबित हो सकता है।

मीन राशि: आप लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आप लोगो की राशि से दशम भाव में होने जा रहा है। जिसे नौकरी और कार्यक्षेत्र का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं तो उनको कार्यक्षेत्र पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। उनको नया दायित्व सौंपा जा सकता है। व्यापार में दोगुने लाभ की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान मुनाफे की कोई बड़ी डील भी आपके हाथ लग सकती है। इस समय आप लोग एक फिरोजा रत्न पहन सकते हैं, जो आपके लिए भाग्य रत्न साबित हो सकता है।

कुंभ राशि: सूर्य देव का गोचर कुंभ राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे इनकम और लाभ का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है।

साथ ही नौकरीपेशा और कोराबारी दोनों तरह के जातकों को जबरदस्त लाभ मिलने की संभावना है। वहीं अगर आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाह रहे हैं तो कर सकते हैं समय अनुकूल है। साथ ही इस समय आपकी आय के माध्यमों में भी वृद्धि होगी।