Sun Transit In Mesh: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर अपनी उच्च और नीच राशि में प्रवेश करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजा सूर्य देव 13 अप्रैल को अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं, वहीं मेष राशि पर मंगल देव का आधिपत्य है और ज्योतिष अनुसार मंगल और सूर्य देव में मित्रता का भाव है। ऐसे में इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से सप्तम भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही घर परिवार में खुशनुमा माहौल रहने वाला है। वहीं इस दौरान अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं साकार हो जाएंगी। साथ ही जो लोग पार्टनरशिप का व्यापार करते हैं उनके लिए समय अनुकूल है। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
मीन राशि (Meen Zodiac)
सूर्य देव का गोचर मीन राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही नौकरीपेशा जातकों के लिए यह अवधि काफी अहम हैं उनके लिए आय के अतिरिक्त स्रोत बन सकते हैं। वहीं इस दौरान आपकी इनकम में अच्छा इजाफा होगा। साथ ही इस राशि के जातकों को निवेश से अच्छा लाभ होगा और विदेश से भी सफलता मिलने के संयोग बन रहे हैं। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव आएगा, जिससे लोग प्रभावित होंगे। लेकिन आप लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। इसलिए आप लोगों को सेहत को लेकर परेशानी हो सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी धन आगमन के नए मार्ग बनेंंगे। साथ ही स दौरान आप नया वाहन या जमीन की खरीदारी भी कर सकते हैं और खुद का नया बिजनस भी शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको अच्छी सफलता मिलेगी। वहीं आय में इजाफा होगा। साथ ही पुराने निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं उन लोगों को विशेष लाभ हो सकता है, जिनका व्यापार एक्पोर्ट और इंपोर्ट से जुड़ा हुआ है।