Sun Transit In Aries: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य हर मास राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर काफी असर देखने को मिलता है। बता दें कि इस समय सूर्य मीन राशि में विराजमान है। इसके साथ ही अप्रैल माह की 13 तारीख को रात 9 बजकर 15 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जहां 14 मई तक रहने वाले हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष  सूर्य की उच्च राशि है। ऐसे में सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने वाला है। लेकिन कुछ ऐसी राशियां है जिन्हें थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं सूर्य के मेष राशि में जाने से किन राशियों को मिलेगा लाभ….

मेष राशि (Mesh Zodiac)

इस राशि के प्रथम यानी लग्न भाव में सूर्य प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए यह ज्यादा अनुकूल साबित नहीं होगा। मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह है। उग्र की राशि में होने के कारण इस राशि के जातकों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपके नेचर में काफी प्रभाव पड़ेगा, जिससे आप ज्यादा अक्राम हो सकते हैं। इसके अलावा बेकार के वाद-विवाद से परेशान रह सकते हैं। बेकार में किसी से उलझने की कोशिश न करें। इससे आपका ही नुकसान हो सकता है। हालांकि, करियर, बिजनेस के साथ वित्तीय स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

मीन राशि (Meen Zodiac)

इस राशि के द्वितीय भाव में सूर्य गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के बिहेवियर में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। अपनी वाणी पर पूरा नियंत्रण रखें। वरना आपके लिए ही मुश्किलें बढ़ सकती है। आपके गुस्से के कारण रिश्ते में खटास आ सकती है। इसके साथ ही आपके परिवार से भी अनबन हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को भी कुछ चीजों का हल मिलेगा, तो कुछ चीजों से परेशान रह सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहें। मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि बेकार की उलक्षनों से दूर रहें।

वृषभ राशि (Vrishbha Zodiac)

इस राशि में गुरु बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। इस भाव को व्यय, हानि, मोक्ष के साथ विदेश यात्रा को दर्शाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को विदेश जाने का या फिर नौकरी करने का मौका मिल सकता है। इससे करियर में वृद्धि हो सकती है। लेकिन स्वास्थ्य को लेकर बहुत अधिक परेशान रहेंगे। इससे आपका बेकार में पैसा खर्च होगा।  अगर आप नियमित रूप से जांच नहीं कराई, तो कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है। इसके साथ ही आपका विरोधी या प्रतिद्वंद्वी आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।